इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला का बड़ा बयान, “दुष्यंत-दिग्विजय को भाई नहीं मानता, जेजेपी की कहानी ख़त्म!

सिरसा के रानिया से इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने भिवानी में दैनिक भास्कर एप से बातचीत के दौरान कांग्रेस, भाजपा और जेजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने साफ कहा कि ...

Photo of author

वैशाली वर्मा

Published

अर्जुन चौटाला

सिरसा के रानिया से इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने भिवानी में दैनिक भास्कर एप से बातचीत के दौरान कांग्रेस, भाजपा और जेजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने साफ कहा कि वे दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला को भाई नहीं मानते और अब जेजेपी को लोग भूलने लगे हैं।

अर्जुन चौटाला ने कहा कि भाजपा को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को जनता के गुस्से की वजह से बदलना पड़ा। उन्होंने नये सीएम नायब सिंह सैनी पर कहा कि अगर वे अच्छा काम करेंगे तो तारीफ भी की जाएगी, लेकिन फिलहाल सरकार में स्थिरता और मजबूती नजर नहीं आ रही।

कांग्रेस-भाजपा मिली हुई हैं

विधायक ने कांग्रेस को भाजपा की “बी टीम” बताया। उनका कहना था कि “बी टीम का मतलब है भूपेंद्र टीम। हरियाणा में फैसले तभी लिए जाते हैं जब बीजेपी का इशारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा तक पहुंचता है।”

युवाओं और किसानों की स्थिति

अर्जुन चौटाला ने कहा कि आज हरियाणा का युवा नौकरी के लिए भटक रहा है। “एक सीईटी परीक्षा के लिए 13 लाख बच्चों ने आवेदन किया, इसका मतलब है कि 13 लाख युवा बेरोजगार बैठे हैं। ये सरकार हर वर्ग को निराश कर चुकी है।”

दुष्यंत-दिग्विजय पर तीखा हमला

जब दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला के साथ रिश्ते पर सवाल पूछा गया तो अर्जुन चौटाला ने कहा – “जिस दिन से इन्होंने चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी को छोड़ा, उस दिन से बातचीत बंद है। मैं भाई नहीं मानता, मानें या न मानें, मुझे फर्क नहीं पड़ता।”

इनेलो की मजबूती पर भरोसा

उन्होंने दावा किया कि लोग बदलाव चाहते हैं और मजबूती सिर्फ अभय सिंह चौटाला ही दे सकते हैं। साथ ही, कई पुराने नेता इनेलो में शामिल हो रहे हैं जिससे संगठन को नई ताकत मिल रही है।


for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment