राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। राजस्थान विद्युत नियामक आयोग ने 2025-26 के लिए बिजली दरों और फिक्स चार्ज में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिनमें ज्यादातर दरें कम की गई हैं। हालांकि, 1 रुपए प्रति यूनिट के नए सरचार्ज के कारण कुल बिजली बिल में वृद्धि हो सकती है। नई दरें और नियम राज्य के घरेलू, औद्योगिक और अन्य उपभोक्ताओं के लिए लागू होंगे।
बिजली दरों में क्या बदलाव हुए?
- 50 यूनिट तक घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दर 4.75 रुपए प्रति यूनिट यथावत रहेगी, फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 
- 150 यूनिट तक के उपभोक्ताओं का फिक्स चार्ज 250 रुपए से घटाकर 150 रुपए कर दिया गया है, जबकि बिजली दरें 6.50 रुपए से घटाकर 6 रुपए प्रति यूनिट की गई हैं। 
- 300 यूनिट से ज्यादा खपत करने वालों के लिए फिक्स चार्ज बढ़ाया गया है, लेकिन प्रति यूनिट दरों में कटौती की गई है। 
सरचार्ज की वजह से बिजली बिल बढ़ेगा
राजस्थान विद्युत नियामक आयोग ने हर श्रेणी में 1 रुपए प्रति यूनिट का नया सरचार्ज लगाया है। इससे बिजली दर कम होने का फायदा उपभोक्ता के बिजली बिल में नहीं दिखेगा और कुल बिल बढ़ सकता है।
टाइम ऑफ डे (TOD) टैरिफ से मिलेगा सस्ता विकल्प
- 10 किलोवाट से अधिक लोड वाले उपभोक्ताओं को - सुबह 6 से 8 बजे तक 5% अतिरिक्त चार्ज देना होगा। 
- शाम 6 से 10 बजे तक 10% अधिक चार्ज देना होगा। 
- लेकिन दिन में 12 से 4 बजे तक 10% कम चार्ज मिलेगा, जिससे ये चार घंटे सस्ती बिजली की सुविधा प्रदान करेंगे। 
 
औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए बदलाव
- 50 kVA से अधिक कॉन्ट्रैक्ट डिमांड वाले उपभोक्ताओं का फिक्स चार्ज 275 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए प्रति kVA प्रतिमाह किया गया है। 
- मीडियम इंडस्ट्री LT-6 का फिक्स चार्ज 130 रुपए प्रति HP से बढ़ाकर 150 रुपए किया गया, जबकि दरें 7 रुपए से घटाकर 6.50 रुपए प्रति यूनिट की गईं। 
- मीडियम इंडस्ट्री HT-3 फिक्स चार्ज बढ़ाकर 275 रुपए प्रति kVA किया गया, और दरें 6.50 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई हैं। 
- LT-7 और HT-4 कैटेगरी में फिक्स चार्ज बढ़ाए गए हैं, जबकि बिजली दरें कम की गई हैं। 
- बड़े उद्योगों के लिए फिक्स चार्ज बढ़ाकर 380 रुपए प्रति kVA किया गया, जबकि यूनिट दर 6.50 रुपए की गई। 
इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन पर कोई बदलाव नहीं
इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए फिक्स चार्ज और बिजली दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दरें यथावत 6 रुपए प्रति यूनिट ही रहेंगी।













