हरियाणा की सियासत में नई पीढ़ी: बीरेंद्र सिंह के बाद पोती कुदरत की राजनीति में एंट्री के संकेत

On: October 27, 2025 7:41 AM
Follow Us:
हरियाणा

हरियाणा के कद्दावर राजनीतिक परिवार, डूमरखां की तीसरी पीढ़ी अब सियासत में कदम रखने को तैयार है। पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह की 24 वर्षीय पोती और पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की बेटी कुदरत हाल ही में अपने पिता की ‘सद्भावना यात्रा’ में शामिल हुईं, जिसके बाद उनकी राजनीतिक लॉन्चिंग की अटकलें तेज हो गई हैं। कुदरत, किसानों के मसीहा कहे जाने वाले सर छोटूराम की ग्रेट-ग्रेट ग्रैंड डॉटर हैं।

क्या कहा कुदरत ने?

हिसार के उकलाना में पिता की यात्रा में शामिल होने के बाद दैनिक भास्कर से बातचीत में कुदरत ने कहा, “मैं अपने पिता को सपोर्ट करने के लिए सद्भावना यात्रा में शामिल हुई। मेरा और मेरे 19 वर्षीय भाई समरवीर का फोकस अभी सिर्फ पढ़ाई पर है।” हालांकि, जब उनसे राजनीति में आने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि वह समय-समय पर अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए उचाना और हिसार आती रही हैं और पहले भी विधानसभा व लोकसभा चुनावों में प्रचार कर चुकी हैं।

हरियाणा की राजनीति में गर्ल पावर

हरियाणा की राजनीति में अब बेटियों की भागीदारी बढ़ रही है। कुदरत का आगमन इस ट्रेंड को और मजबूत करता है।

  • आरती राव: राव इंद्रजीत सिंह की बेटी, जो पहली बार विधायक बनते ही कैबिनेट मंत्री बनीं।

  • श्रुति चौधरी: बंसीलाल परिवार की तीसरी पीढ़ी की नेता, जो किरण चौधरी की बेटी हैं और हरियाणा कैबिनेट में मंत्री हैं।

  • गायत्री विजय लक्ष्मी: ताऊ देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला की पोती, जो अपने दादा के साथ राजनीतिक कार्यक्रमों में सक्रिय हैं।

  • चित्रा सरवारा: पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की बेटी, जो अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रही हैं।

बृजेंद्र सिंह की ‘सद्भावना यात्रा’

पूर्व आईएएस अफसर और हिसार से सांसद रह चुके बृजेंद्र सिंह ‘सद्भावना यात्रा’ के जरिए खुद को प्रदेश की राजनीति में स्थापित करने में जुटे हैं। किसान आंदोलन, अग्निवीर और महिला पहलवानों के मुद्दों पर भाजपा से मतभेद के बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे। हालांकि, उचाना कलां विधानसभा सीट से वह मात्र 32 वोटों से चुनाव हार गए थे, जिसे उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। अब इस यात्रा के माध्यम से वह अपनी अफसर वाली छवि से बाहर निकलकर एक जमीनी नेता के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं।

डूमरखां परिवार की राजनीतिक विरासत

डूमरखां परिवार का हरियाणा की राजनीति में पांच दशकों से भी ज्यादा समय से दबदबा रहा है।

कुदरत की इस अनौपचारिक एंट्री ने यह साफ कर दिया है कि हरियाणा की राजनीति में एक और युवा चेहरे का आगमन लगभग तय है, जो एक मजबूत राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाएगा।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

हरियाणा विधानसभा का विंटर सेशन 18 दिसंबर से, कांग्रेस की आज विधायक दल की बैठक

हरियाणा विधानसभा का विंटर सेशन 18 दिसंबर से, कांग्रेस की आज विधायक दल की बैठक, इनेलो ने भी की तैयारी

अभय चौटाला

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अभय चौटाला की Z+ सुरक्षा की याचिका पर आज सुनवाई, धमकियों और अपर्याप्त सुरक्षा का किया दावा

इनेलो

इनेलो महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष तनुजा बोलीं-कांग्रेस-भाजपा, जेजेपी को सपने में दिख रहे अभय चौटाला

दिग्विजय चौटाला

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला का डीजीपी ओपी सिंह पर हमला: ‘तानाशाह, बीजेपी का एडवोकेट नहीं’, सुरक्षा वापसी को बताया ‘तुगलकी फरमान’

अजय चौटाला

दुष्यंत चौटाला हैं देवीलाल, छोटूराम और बादल से बड़े नेता! अजय चौटाला ने दुष्यंत ने किसानों को आर्थिक आज़ादी दिलाई

कुलदीप बिश्नोई

हरियाणा की राजनीति में फिर सक्रिय हुए कुलदीप बिश्नोई, बड़ी रैली और नए समीकरणों के संकेत; सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ी चर्चा