Elvish Yadav House Firing: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी फेम एल्विश यादव के घर पर रविवार सुबह फायरिंग की वारदात सामने आई है। यह घटना करीब सुबह 6 बजे सेक्टर-56 थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस के मुताबिक, तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और घर की ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर गोलीबारी की।
राहत की बात यह रही कि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ।
वारदात के समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे, वह इस समय विदेश में हैं। घटना के दौरान घर पर केवल उनकी मां और एक केयरटेकर मौजूद थे। परिवार का कहना है कि उन्हें पहले किसी तरह की धमकी नहीं मिली थी।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हुई हैं। घटनास्थल से गोलियों के निशान और सबूत जुटाए गए हैं।
घटना के बाद की तस्वीरें
घर के गेट पर गोलियों के निशान साफ दिख रहे हैं।
पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।
फिलहाल पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और बदमाशों की तलाश जारी है।