सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

हरियाणा में AI ब्लैकमेलिंग ने ली छात्र की जान, बहनों की अश्लील फोटो-वीडियो से तंग आकर 19 वर्षीय भाई ने किया सुसाइड

On: October 27, 2025 3:03 PM
Follow Us:
हरियाणा में AI ब्लैकमेलिंग ने ली छात्र की जान

हरियाणा के फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक के भयावह दुरुपयोग को उजागर करता है। यहां बसेलवा कॉलोनी में रहने वाले डीएवी कॉलेज के 19 वर्षीय छात्र राहुल ने AI-जनित अश्लील तस्वीरों और वीडियो के जरिए हो रही ब्लैकमेलिंग से तंग आकर अपनी जान दे दी। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[short-code1]

क्या है पूरा मामला?

मृतक राहुल के पिता मनोज भारती ने बताया कि करीब दो हफ्ते पहले किसी ने उनके बेटे का मोबाइल फोन हैक कर लिया था। इसके बाद आरोपियों ने AI तकनीक का इस्तेमाल कर राहुल और उसकी बहनों की फर्जी नग्न तस्वीरें और वीडियो बना लिए। इन तस्वीरों को व्हाट्सएप पर भेजकर आरोपी राहुल को ब्लैकमेल करने लगे और उनसे ₹20,000 की मांग की। पैसे न देने पर उन्होंने इन तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।

15 दिनों से गहरे सदमे में था राहुल

इस ब्लैकमेलिंग के कारण राहुल पिछले 15 दिनों से गहरे मानसिक तनाव में था। उसके पिता के अनुसार, उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गया था—वह चुपचाप रहता था, ठीक से खाना नहीं खाता था और किसी से ज्यादा बात नहीं करता था। परिवार को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह इतनी बड़ी पीड़ा से गुजर रहा है। शनिवार शाम को राहुल ने अपने कमरे में सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिवार वाले उसे फौरन अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

चैट में मिले सुराग, आरोपी ने मौत के लिए उकसाया

जब परिजनों ने राहुल का मोबाइल फोन चेक किया, तो उसमें “साहिल” नाम के एक युवक के साथ हुई चैट मिली। चैट में साहिल ने न केवल पैसे की मांग की थी, बल्कि पैसे न देने पर तस्वीरें वायरल करने की धमकी भी दी थी। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि चैट में साहिल ने राहुल को आत्महत्या के लिए उकसाया और यहां तक लिखा कि किस चीज का सेवन करने से उसकी मौत हो सकती है।

परिजनों ने राहुल के एक परिचित “नीरज भारती” पर भी इस साजिश में शामिल होने का शक जताया है, क्योंकि घटना के दिन राहुल की आखिरी बार बात उसी से हुई थी। पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने साहिल और नीरज के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

ओल्ड थाना प्रभारी विष्णु कुमार ने बताया कि यह मामला साइबर अपराध और AI तकनीक के दुरुपयोग का एक गंभीर उदाहरण है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तकनीकी सबूतों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मनोज भारती का परिवार मूल रूप से बिहार के सिवान जिले का है और पिछले 50 वर्षों से फरीदाबाद में रह रहा है।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

हरियाणा में महंगाई का बड़ा झटका: 1 नवंबर से दोगुना होगा बिल

हरियाणा में महंगाई का बड़ा झटका: 1 नवंबर से दोगुना होगा बिल, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

जिंदल समूह के आधार स्तंभ मदन लाल जिंदल का 98 वर्ष की आयु में निधन, हिसार में शोक की लहर

जिंदल समूह के आधार स्तंभ मदन लाल जिंदल का 98 वर्ष की आयु में निधन, हिसार में शोक की लहर

Haryana Cabinet Meeting

Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक इस दिन, डिज्नीलैंड पार्क और नई भर्तियों पर हो सकते हैं बड़े फैसले

मानेसर भूमि घोटाला: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को बड़ी राहत

मानेसर भूमि घोटाला: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को बड़ी राहत, CBI कोर्ट में आरोप तय करने पर रोक, हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

अभय चौटाला

अभय चौटाला का BJP पर हमला, बोले- अन्नदाता मर रहा, सरकार उत्सव मना रही, कर दिया बड़ा ऐलान, 3 नवंबर से हो जाओ तैयार

सिरसा

मैरिज ऐप पर मिला ‘सपनों का सौदागर’, सिरसा में शादी का झांसा देकर युवती ने युवक से लूटे ₹8.5 लाख

Leave a Comment