हरियाणा-पंजाब सीमा से बहने वाली घग्गर नदी में इन दिनों पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। जल संसाधन विभाग की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट में नदी के विभिन्न प्वाइंट्स पर पानी की स्थिति स्पष्ट की गई है।
जानकारी के अनुसार, घग्गर नदी में गुल्ला बैरियर पर 16,940 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया है। वहीं खनौरी हेड पर 8,925 क्यूसेक पानी बह रहा है। इसके अलावा चांदपुर में पानी का स्तर 12,500 क्यूसेक, सरदूलगढ़ में 28,480 क्यूसेक और राजस्थान की तरफ 8,500 क्यूसेक दर्ज किया गया है।
पानी का यह आंकड़ा साफ दिखाता है कि सरदूलगढ़ क्षेत्र से भारी मात्रा में पानी निकल रहा है, जबकि राजस्थान की ओर भी बहाव तेज बना हुआ है। प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।
सिरसा के नीचले इलाक़ों में पानी भरना शुरु हो गया है। वहीं राजस्थान की और भी हरियाणा के कई एकड़ फसलें जल मग्न हो गई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में यदि बारिश का दबाव बढ़ा तो घग्गर का जलस्तर और ऊंचा हो सकता है। ऐसे में निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति भी पैदा हो सकती है।