सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

पर्सनल स्पेस की इज्जत करें – हर रिश्ते में थोड़ी दूरी भी ज़रूरी होती है

On: May 28, 2025 4:37 PM
Follow Us:
स्पेस

3. पर्सनल स्पेस की इज्जत करें – हर रिश्ते में थोड़ी दूरी भी ज़रूरी होती है

अक्सर लोग सोचते हैं कि प्यार में हर वक़्त साथ रहना ज़रूरी है। लेकिन सच्चाई ये है कि प्यार में ‘स्पेस’ देना भी उतना ही जरूरी है जितना साथ देना।
हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर उसे समझे – न कि हर वक्त उस पर नजर रखे।

[short-code1]

✅ क्या है पर्सनल स्पेस?

  • वो समय या जगह, जब लड़की खुद के लिए जी सके।

  • जब वो अपने शौक, दोस्तों, परिवार या करियर को बिना दबाव के समय दे सके।

✅ क्यों जरूरी है स्पेस देना?

  1. भरोसा बनता है:
    जब आप उस पर भरोसा दिखाते हैं और हर समय जवाब मांगने की बजाय उसे आज़ादी देते हैं, तो वो खुद-ब-खुद आपके करीब आती है।

  2. रिलेशनशिप में घुटन नहीं होती:
    जरूरत से ज़्यादा चिपकना, बार-बार फोन करना या हर चीज़ में दखल देना रिश्ते को बोझ बना सकता है। स्पेस देने से रिश्ता हेल्दी रहता है।

  3. दोनों की पर्सनैलिटी निखरती है:
    जब दोनों पार्टनर खुद की जिंदगी भी जीते हैं, तो उनका रिश्ता और भी मज़बूत होता है।

✅ कैसे दें पर्सनल स्पेस?

  • हर समय कॉल या मैसेज करने की ज़रूरत नहीं।

  • अगर वो दोस्तों के साथ समय बिताना चाहती है, तो उसे मना न करें।

  • उसकी पसंद की चीज़ें करने दें – जैसे किताब पढ़ना, म्यूजिक सुनना या अकेले घूमना।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment