चंडीगढ़/पंचकूला। हरियाणा में डायरेक्ट एसएमओ भर्ती सहित कई मांगों के समाधान न होने पर सरकारी डॉक्टरों की दो दिन की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही। हड़ताल के कारण राज्य के कई सरकारी अस्पतालों में OPD सेवाएं प्रभावित रहीं और मरीज डॉक्टरों का इंतजार करते नजर आए।
पंचकूला के सिविल अस्पताल में सुबह से ही मरीज और तीमारदार लाइन में खड़े रहे। कई मरीजों ने बताया कि वे सुबह 8:30 बजे से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन डॉक्टर अभी तक नहीं पहुंचे, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
सोमवार को भी OPD शुरू होने के बावजूद कई जिलों में डॉक्टर अपने केबिन तक नहीं पहुंचे थे। बढ़ती अव्यवस्था को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से वैकल्पिक मेडिकल स्टाफ, मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर्स और PG स्टूडेंट्स को OPD और इमरजेंसी संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।
कुछ जिलों में लागू धारा 163
भिवानी, हिसार और गुरुग्राम में प्रशासन ने अव्यवस्था और विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए धारा 163 लागू कर दी है, जिसके तहत हड़ताल, धरना या प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।
एचसीएमएस एसोसिएशन का अल्टीमेटम
एचसीएमएस एसोसिएशन ने फिर स्पष्ट किया है कि यदि ACP और अन्य मांगों पर सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो डॉक्टर 10 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे।
मंत्री के काफिले में बिना डॉक्टर की एंबुलेंस
हड़ताल का असर सोमवार को तब भी देखने को मिला जब केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के काफिले में चल रही एंबुलेंस में डॉक्टर मौजूद नहीं था। मंत्री पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे थे।
अस्पताल प्रशासन ने एंबुलेंस तो भेज दी, लेकिन उसमें डॉक्टर की मौजूदगी सुनिश्चित नहीं की गई, जो नियमों के अनुसार अनिवार्य है।
मरीजों की बढ़ी मुश्किलें
हड़ताल के कारण जिलेभर में:
OPD सेवाएं बाधित
जांच रिपोर्टें लंबित
दवा वितरण में देरी
इमरजेंसी में मरीजों का दबाव बढ़ा
लोगों ने सरकार और डॉक्टरों से जल्द समाधान निकालने की अपील की है ताकि मरीजों को राहत मिल सके।
हरियाणा में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल जारी: तीन जिलों में धारा 163 लागू
By वैशाली वर्मा
On: December 9, 2025 10:44 AM












