हरियाणा आबकारी नीति में संशोधन: अब ई-टेंडरिंग 26 मई से, बोलीदाताओं को कई छूटें

On: May 24, 2025 5:21 PM
Follow Us:
हरियाणा

सिरसा। हरियाणा सरकार के आबकारी एवं कराधान विभाग ने आबकारी नीति वर्ष 2025-27 में कई अहम संशोधन करते हुए बोलीदाताओं को राहत दी है। सिरसा जिले में शराब ठेकों के लिए नई ई-टेंडरिंग प्रक्रिया अब 26 मई सुबह 9 बजे से शुरू होगी और 27 मई शाम 4 बजे तक निविदाएं जमा की जा सकेंगी। निविदाएं उसी दिन शाम 5 बजे खोली जाएंगी।

उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी) सिरसा, कंवल नैन ने बताया कि अब बोली के दिन जमा की जाने वाली प्रारंभिक सुरक्षा राशि को 3% से घटाकर 2% कर दिया गया है, जिससे बोलीदाताओं को शुरुआती निवेश में बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा लाइसेंस शुल्क की कुल सुरक्षा राशि को भी 15% से घटाकर 11% कर दिया गया है।

नीति में किए गए प्रमुख बदलाव:

कंवल नैन ने बताया कि सिरसा जिले में शराब ठेकों की पूरी आबकारी व्यवस्था, ई-टेंडरिंग प्रक्रिया और विस्तृत दिशानिर्देश विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.haryanatax.gov.in पर उपलब्ध हैं।

संपर्क सूत्र:

अधिक जानकारी के लिए उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी), सिरसा के कार्यालय से सीधे संपर्क किया जा सकता है।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now