हरियाणा: भिवानी, दादरी और नूंह के किसानों के लिए ख़ुशख़बरी, मिलेंगे 85.5 करोड़, मंत्री का ऐलान

On: August 30, 2025 6:22 AM
Follow Us:
हरियाणा: भिवानी, दादरी और नूंह के किसानों के लिए ख़ुशख़बरी

Haryana Agriculture News: हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की केंद्रीय तकनीकी सलाहकार समिति (CTAC) ने बीमा कंपनी की अपील को खारिज कर दिया है। इस फैसले के बाद अब भिवानी, चरखी दादरी और नूंह जिलों के किसानों को करीब 85.5 करोड़ रुपये का मुआवजा एक हफ्ते के भीतर मिलेगा।

किसानों के पक्ष में आया फैसला

पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि किसानों के पक्ष में आए इस फैसले के बाद बीमा कंपनी पर प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की जिम्मेदारी होगी। मामला रबी 2023-24 की फसल कटाई प्रयोगों (CCE) से जुड़ा था।

बीमा कंपनी ने उठाए थे सवाल

जनवरी 2025 में STAC के फैसले को चुनौती देते हुए बीमा कंपनी ने 3 मार्च 2025 को CTAC में अपील की थी। कंपनी का आरोप था कि भिवानी की 148, चरखी दादरी की 45 और नूंह की 38 बीमा इकाइयों में हुए CCE पर उसकी आपत्तियों को नजरअंदाज किया गया।

  • कंपनी का कहना था कि कृषि विभाग की रिपोर्ट बिना स्वतंत्र जांच के मान ली गई।

  • तकनीकी रिपोर्ट और तस्वीरों में प्रोटोकॉल उल्लंघन दिखता है।

सुनवाई में सामने आई सच्चाई

CTAC ने क्या कहा?

किसानों को सीधा फायदा

इस फैसले के बाद तीन जिलों –

  • भिवानी

  • चरखी दादरी

  • नूंह
    के हजारों किसानों को सीधा फायदा मिलेगा।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें