हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक, दो पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई के आदेश

On: December 2, 2025 9:16 AM
Follow Us:
हरियाणा सरकार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हिसार दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के मामले में हरियाणा सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। सरकार ने इस मामले में दोषी पाए जाने पर दो पुलिस अधिकारियों — डीएसपी परमजीत सिंह समोटा और इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार — के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने के आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से पुलिस महानिदेशक को आधिकारिक पत्र भेजा गया है।


किसके खिलाफ क्या कार्रवाई

डीएसपी परमजीत सिंह समोटा के खिलाफ हरियाणा सिविल सेवा (दंड एवं अपील) नियम, 2016 के नियम-7 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

उनके खिलाफ ड्राफ्ट चार्जशीट तैयार करने और संबंधित दस्तावेज सरकार को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के खिलाफ जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

सरकार ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए हैं कि इंस्पेक्टर प्रशांत के खिलाफ विभागीय प्रक्रिया शुरू कर उसकी रिपोर्ट सरकार के साथ साझा की जाए।


घटना क्या थी?

31 मार्च को गृह मंत्री अमित शाह हिसार स्थित अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में महाराजा अग्रसेन की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई थी।

सरकार ने इस मामले की जांच के लिए रिटायर्ड जस्टिस एचएस भल्ला की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की थी। इस कमेटी ने सितंबर 2025 में अपनी विस्तृत जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी।


जांच रिपोर्ट में क्या पाया गया?

रिपोर्ट में कहा गया कि डीएसपी और इंस्पेक्टर दोनों अतिसंवेदनशील क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात थे। बावजूद इसके दोनों अपनी ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित थे, जिसे गंभीर लापरवाही और सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना गया।


अधिकारी का बयान

अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग हरियाणा, डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा:

“जांच समिति की रिपोर्ट के बाद अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। कार्रवाई की प्रगति की रिपोर्ट सरकार को भेजनी होगी।”


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now