Haryana IPS Transfer 2025: हरियाणा सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें सबसे अहम बदलाव कैथल जिले में किया गया है, जहां नई एसपी की नियुक्ति की गई है। एसपी आस्था मोदी को सीबीआई में भेजे जाने के बाद से कैथल एसपी का पद खाली पड़ा था। अब सरकार ने 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी उपासना को कैथल जिले का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है।
उपासना को मिली कैथल की कमान
हरियाणा सरकार के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रास्तोगी ने देर रात आदेश जारी किए। आदेश के मुताबिक, उपासना को कैथल का एसपी बनाया गया है। खास बात यह है कि उपासना पहले भी कैथल जिले में एसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। अब एक बार फिर उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए चुना गया है।
आस्था मोदी को सीबीआई में नियुक्ति
कैथल की एसपी रही आस्था मोदी को अब सीबीआई में तैनाती मिली है। उनके सीबीआई में चले जाने के बाद कैथल जिले में एसपी की कुर्सी खाली थी, जिसे अब उपासना ने संभाल लिया है।
विरेंद्र विज को मिला अतिरिक्त चार्ज
सरकारी आदेश के अनुसार, 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी विरेंद्र विज को एसपी/आरटीसी भोंडसी का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। वे फिलहाल कमांडेंट 1 आईआरबी भोंडसी में तैनात हैं।
सरकार ने जारी किया आदेश
इस संबंध में हरियाणा सरकार द्वारा आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में दोनों अधिकारियों की नई नियुक्तियों का स्पष्ट उल्लेख किया गया है।














