हरियाणा: नूंह-पलवल में लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़, 4 महीने में 3 फर्जी शादियां कर ठगे लाखों

हरियाणा के नूंह और पलवल जिलों में लुटेरी दुल्हन गैंग ने फर्जी शादियों के जरिए कई युवकों को लाखों रुपए की चपत लगा दी। इस गिरोह की मुख्य आरोपी अलग-अलग ...

Photo of author

वैशाली वर्मा

Published

हरियाणा

हरियाणा के नूंह और पलवल जिलों में लुटेरी दुल्हन गैंग ने फर्जी शादियों के जरिए कई युवकों को लाखों रुपए की चपत लगा दी। इस गिरोह की मुख्य आरोपी अलग-अलग नामों जैसे अनुष्का, पिंकी और कौशल्या उर्फ पूजा के नाम से शादी करती थी और फिर नकदी व जेवरात लेकर फरार हो जाती थी।

पुलिस ने मामले में दो महिलाओं समेत कुल 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गैंग के सदस्य फर्जी रिश्तेदार, कोर्ट में लिव-इन हलफनामाऔर नकली आईडी प्रूफ के सहारे शादियों को वैध बनाकर ठगी को अंजाम देते थे।


पति लेने गया तो धमकी दी- भूल जा कि शादी हुई थी

इस लुटेरी दुल्हन ने 4 महीने के भीतर पहले नूंह जिले के युवक से ‘अनुष्का’ बनकर शादी की और 2 लाख रुपये ऐंठ लिए। 9 दिन ससुराल में रहकर मायके चली गई। जब पति लेने पहुंचा तो धमकी दी – “भूल जाओ कि शादी हुई थी, दोबारा आए तो दहेज केस में फंसा दूंगी।”


पलवल में दो और युवकों को फंसाया

इसके बाद आरोपी महिला ने पलवल में पिंकी बनकर एक और युवक को फंसाया और उससे भी पैसे वसूल लिए। इसके कुछ दिन बाद उसने तीसरे युवक से शादी कर ली। नूंह के युवक की शिकायत पर मामले का खुलासा हुआ।

पुलिस ने इस मामले में जयदयाल, राधे, सविता उर्फ उषा, सागर, गोलू और सोनू के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। गैंग ने फर्जी माता-पिता, भाई-बहन और रिश्तेदार बनकर कोर्ट में शादी कराई और फर्जी सर्टिफिकेट बनवाए।


पीड़ित रंजीत की आपबीती

गांव पाटन उदयपुरी के रंजीत ने बताया कि जयदयाल नामक व्यक्ति ने उसकी शादी करवाने के लिए 2 लाख रुपए लिए। 17 जनवरी को पलवल कोर्ट में शादी कराई गई। लेकिन 9 दिन बाद लड़की (अनुष्का) को दो नकली भाई सागर और गोलू लेकर चले गए।

जब रंजीत ने लड़की को वापस लाने की कोशिश की, तो एक लाख की डिमांड की गई। मना करने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई।

बाद में पता चला कि वही लड़की बॉबी नाम के युवक से भी शादी कर चुकी है और वहां से भी जेवरात और पैसे लेकर फरार हो गई।


फर्जी आईडी, नकली सर्टिफिकेट और कोर्ट शादियों का इस्तेमाल

गैंग के सदस्य फर्जी आधार कार्ड, नकली आईडी, और कोर्ट में फर्जी हलफनामे बनाकर युवक को शादी के लिए राजी करते थे। कोर्ट शादियों का दिखावा कर वे विवाह को वैध रूप में पेश करते थे, जिससे पीड़ित परिवार धोखे में आ जाते।


प्रवीण से 5.20 लाख की ठगी, दो दिन बाद लड़की गायब

पलवल के हथीन क्षेत्र के गांव स्वामिका निवासी प्रवीण से भी लड़की की चाची बनी उषा ने शादी कराई और उसके पिता से 5 लाख 20 हजार रुपएलिए। लड़की ने दो दिन घर में रुकने के बाद फरार हो गई। जब परिजनों ने विरोध किया तो धमकियां दी गईं।


पुलिस ने 20 दिन बाद दर्ज किया केस, गिरफ्तारी जल्द

डीएसपी फिरोजपुर झिरका अजायब सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने अन्य थानों में भी आरोपियों की फोटो भेजकर पहचान शुरू कर दी है।


for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment