सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

सिरसा में अनोखा मामला: परिवार को पसंद नहीं आई मंगेतर की जमीन-जायदाद तो रिश्ता तोड़ा, युवती उसी के संग हुई फरार

On: October 30, 2025 8:53 AM
Follow Us:
सिरसा

सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले में एक युवती के अपने ही मंगेतर के साथ फरार हो जाने का एक अनूठा मामला सामने आया है। युवती के परिवार वालों ने लड़के की जमीन-जायदाद से असंतुष्ट होकर रिश्ता तोड़ दिया था, लेकिन युवती लगातार फोन पर अपने मंगेतर के संपर्क में थी। अंततः दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और घर से चले गए। लड़की के परिवार ने अब युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, जिले के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने 9वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और घर पर ही लेडीज सूट की सिलाई का काम करती थी।

  • तय हुआ था रिश्ता: परिवार ने उसकी शादी पास के एक गांव के युवक से तय की थी और दोनों की सगाई भी हो चुकी थी।

  • जायदाद बनी वजह: कुछ समय बाद, लड़की के परिवार वालों को लड़के की जमीन-जायदाद और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं लगी, जिसके कारण उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया।

  • फोन पर जारी रही बातचीत: रिश्ता टूटने के बावजूद, युवती और उसका मंगेतर फोन पर एक-दूसरे से बात करते रहे। इसी दौरान दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया और घर से फरार हो गए।

पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला

लड़की के घर वापस न लौटने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में पूर्व-मंगेतर पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस दोनों की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment