हरियाणा में किसानों को दोहरी मार: प्राकृतिक आपदा के बाद बीमा कंपनियों ने भी धोया हाथ

On: September 12, 2025 4:23 PM
Follow Us:
हरियाणा

हरियाणा में इस बार बारिश और बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़ दी है। खासकर सिरसा जिले में धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। मगर विडंबना यह है कि प्राकृतिक आपदा के बाद अब किसान बीमा कंपनियों के नियमों की मार झेल रहे हैं। कंपनियों ने धान की फसल का प्रीमियम तो समय पर काट लिया, लेकिन जब नुकसान की भरपाई का वक्त आया तो “जलभराव” का नियम धान की फसल पर लागू न होने का हवाला देकर क्लेम स्वीकार करने से इनकार कर दिया।


सिरसा में 10 हजार एकड़ से ज्यादा धान डूबा

सिरसा जिले में घग्गर नदी के मुख्य तटबंध से लगे इलाकों में करीब 10 हजार एकड़ धान पानी में डूब गया। सिरसा के गांव केलनिया के किसान सुभाष चंद्र की 8 एकड़ फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। उन्होंने बीमा कंपनी को सूचना दी और कंपनी ने 72 घंटे में सर्वेयर भेजने का आश्वासन भी दिया, मगर बाद में सर्वे कराने से मना कर दिया। यही स्थिति सिर्फ सिरसा ही नहीं बल्कि यमुनानगर से लेकर करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद, जींद, अंबाला, पानीपत, रोहतक और सोनीपत समेत 12 जिलों में देखने को मिल रही है।


बीमा और मुआवजा दोनों से वंचित किसान

किसानों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि क्षतिपूर्ति पोर्टल भी बीमा धारक किसानों का आवेदन स्वीकार नहीं करता। अगर किसान ने बीमा करवाया है तो उसका आवेदन सीधे रिजेक्ट हो जाता है। नतीजतन किसान न तो बीमा क्लेम ले पा रहे हैं और न ही सरकार से मुआवजा मिल पा रहा है।

भारतीय किसान एकता के प्रदेश अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि यह दोहरी मार है। किसानों ने बीमा के लिए प्रीमियम भरा, लेकिन अब न बीमा कंपनियां मदद कर रही हैं और न सरकार। उन्होंने साफ कहा कि अगर प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया तो सरकार का जोरदार विरोध किया जाएगा।


किसानों की बैठक और चेतावनी

बुधवार रात सिरसा के कई गांवों के किसानों ने बैठक की और यह तय किया कि इस पूरे मामले को उपायुक्त शांतनु शर्मा के जरिए राज्य सरकार तक पहुँचाया जाएगा। किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उन्हें मुआवजा नहीं मिला तो वे आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।


कृषि विभाग भी मानता है नियमों में खामी

कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी माना है कि यदि धान की पूरी फसल जलभराव से नष्ट हो जाती है, तो इसे लोकलाइज्ड क्लेम की श्रेणी में लाना चाहिए। यानी नियमों में बदलाव की सख्त ज़रूरत है। लेकिन अभी तक बीमा कंपनियां नियमों का हवाला देकर बच रही हैं।


बीमा कंपनी का पक्ष

भारतीय कृषि बीमा कंपनी के जिला समन्वयक विकास का कहना है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के नियमों में जलभराव से धान की फसल को नुकसान होने पर क्लेम देने का प्रावधान नहीं है। नियम सिर्फ ओलावृष्टि, बादल फटना, बिजली गिरना जैसी प्राकृतिक आपदाओं तक ही सीमित हैं।


धान की खेती का दायरा

हरियाणा में लगभग 12 जिलों में धान की खेती होती है।


किसानों का दर्द

किसान गुरविंद्र सिंह का कहना है कि बीमा योजना किसानों की सुरक्षा के लिए है, लेकिन जब असली वक्त आता है तो कंपनियां पल्ला झाड़ लेती हैं। उन्होंने कहा कि “हमने बीमा करवाया, लेकिन अब हमें न तो बीमा से राहत मिल रही है और न ही सरकार से। आखिर किसान जाए तो कहाँ जाए?”

हरियाणा के किसान इस वक्त दोहरी मार झेल रहे हैं—एक तरफ प्रकृति की मार और दूसरी तरफ बीमा कंपनियों के कठोर नियम। ऐसे में सवाल उठता है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए वास्तविक सुरक्षा कवच है या सिर्फ कागजों में दर्ज एक योजना? अगर सरकार ने समय रहते हस्तक्षेप नहीं किया तो सिरसा समेत पूरे प्रदेश के धान उत्पादक किसान आंदोलन की राह पकड़ सकते हैं।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

हरियाणा

हरियाणा में बाजरा किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले, सीएम नायब सैनी ने जारी की 380 करोड़ की भावांतर भरपाई

हरियाणा सरकार, आईएएस ट्रांसफर, एचसीएस ट्रांसफर, प्रशासनिक फेरबदल, ADC नियुक्ति, SDM नियुक्ति, अभिनव सिवाच, बहादुरगढ़ SDM, हरियाणा प्रशासन, हरियाणा समाचार

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 27 IAS, HCS अधिकारियों का तबादला, 8 जिलों में नए ADC और 5 में नए SDM नियुक्त

Winter Vacation in Haryana

Winter Vacation in Haryana: हरियाणा में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन से हो सकते हैं स्कूल बंद!

हरियाणा

हरियाणा में सुशासन को नई गति, सोनीपत में सीएम नायब सैनी ने लॉन्च करेंगे CMGGA कार्यक्रम 2.0

शत्रुजीत कपूर

हरियाणा सरकार ने DGP शत्रुजीत कपूर को पद से मुक्त किया गया, कार्यवाहक DGP ओपी सिंह का कार्यकाल बढ़ा

हरियाणा

हरियाणा के यमुनानगर में निकाह से एक दिन पहले पकड़ा गया क्रूर हत्यारा, लिव-इन पार्टनर का सिर धड़ से अलग कर फेंका