हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन एक अहम प्रस्ताव पारित किया गया। सदन ने सर्वसम्मति से यह तय किया कि मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अपराधियों और गैंगस्टरों का महिमामंडन बंद करना चाहिए।
अपराधियों को नायक बनाने की प्रवृत्ति गलत: मंत्री
पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सदन में प्रस्ताव रखते हुए कहा कि कुछ समाचार पत्र और इंटरनेट मीडिया मंचों पर गैंगस्टरों को इस तरह पेश किया जाता है मानो वे नायक हों। यह प्रवृत्ति समाज के लिए खतरनाक है और युवाओं को गुमराह करती है।
उन्होंने कहा कि अपराधियों के नाम और तस्वीरें प्रकाशित करना पुलिस बल की मेहनत को आघात पहुंचाता है। इसलिए सभी मीडिया संस्थानों को इस तरह की रिपोर्टिंग से बचना चाहिए।
विपक्ष ने भी जताई सहमति
इस प्रस्ताव पर विपक्ष ने भी सहमति जताई। सभी दलों का मानना रहा कि मीडिया को अपराधियों की जगह शिक्षा, परिश्रम और सच्चाई के रास्ते पर चलने वाले व्यक्तित्वों को अधिक महत्व देना चाहिए, ताकि नई पीढ़ी को सही दिशा मिल सके।
विधानसभा अध्यक्ष ने दिया आश्वासन
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि यह प्रस्ताव हर मीडिया मंच तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने भी माना कि अपराधियों का महिमामंडन समाज के लिए घातक है और इसे रोकने की दिशा में यह पहल महत्वपूर्ण है।