Haryana Weather Update : हरियाणा में बदला मौसम, इस दिन के बाद एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, होगी बारिश

On: September 22, 2025 8:40 AM
Follow Us:
Haryana Weather Update हरियाणा Haryana Weather Alert, Haryana Rain Forecast, Monsoon Haryana 2025, Weather Today Haryana, सिरसा तापमान, 1 जून बारिश, हरियाणा मौसम haryana rain alert कल का मौसम 6 जून 2025, IMD Weather Update, Delhi NCR Weather, UP Bihar Rain Alert, Rajasthan Heatwave, Assam Flood, Monsoon 2025 India, मौसम पूर्वानुमान, मौसम समाचार हिंदी, मौसम विभाग चेतावनी, aaj ka mausam

Haryana Weather Update:  हरियाणा में लोगों को अभी एक हफ्ते तक तेज गर्मी झेलनी पड़ेगी। दिन का तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है, हालांकि रातें ठंडी होने लगी हैं। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 28 सितंबर के बाद मौसम बदलेगा और तापमान में गिरावट आएगी।

रविवार को राज्य का सबसे गर्म जिला नूंह रहा, जहां तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सबसे ठंडा इलाका पानीपत का उझा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। Haryana Weather Update

दिन में गर्मी, रात में ठंडक Haryana Weather Update

हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग अध्यक्ष डॉ. मदनलाल खीचड़ के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी, जिससे वातावरण की नमी घटेगी। रात 12 बजे के बाद से तापमान गिर रहा है, जिससे लोगों को हल्की ठंड महसूस होने लगी है।

बारिश का फिलहाल कोई अलर्ट नहीं

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। मौसम विभाग के मुताबिक़ 28 सितंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है। जिससे कई इलाक़ों में बारिश हो सकती है। आंकड़ों के अनुसार, इस मानसून सीजन में 1 जून से 21 सितंबर तक औसतन 413.7 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 568.4 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है। यानी सामान्य से 38 प्रतिशत अधिक।

राज्य में सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में 1116.9 एमएम दर्ज की गई है, जबकि सबसे कम बारिश सिरसा में 346.6 एमएम रही है। Haryana Weather Update


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now