हरियाणा में होगा एयर शो: हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर 21 सितंबर को भारतीय वायुसेना का भव्य एयर शो आयोजित किया जाएगा। इस शो की सबसे बड़ी आकर्षण होगी वायुसेना की मशहूर सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम, जो अपने रोमांचक करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगी। एयर शो से पहले 19 और 20 सितंबर को ट्रायल फ्लाइट्स होंगी। जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी मिलकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।
डायमंड फॉर्मेशन से होगी शुरुआत
एयरपोर्ट डायरेक्टर मुकेश यादव ने बताया कि एयर शो की शुरुआत डायमंड फॉर्मेशन से होगी, जिसमें सभी 9 विमान एक साथ उड़ान भरते हुए आसमान में हीरे की आकृति बनाएंगे। इसके बाद पायलट्स लूप, बैरल रोल और अन्य हाई-लेवल करतब पेश करेंगे। ये करतब बेहद रोमांचक और जोखिमपूर्ण माने जाते हैं, जिन्हें केवल प्रशिक्षित और अनुभवी फाइटर पायलट ही कर सकते हैं।
सूर्य किरण टीम की खासियत
सूर्य किरण टीम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके सभी विमान केवल 5 मीटर की दूरी पर उड़ान भरते हैं। टीम का नेतृत्व आमतौर पर ग्रुप कैप्टन या विंग कमांडर स्तर का अधिकारी करता है। इसके साथ ही तकनीकी, मेडिकल और कम्युनिकेशन स्टाफ भी टीम का हिस्सा होता है, जो पूरे शो को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
सुरक्षा और खास इंतजाम
अधिकारियों ने साफ किया है कि शो के दौरान विमान हिसार एयरपोर्ट पर न तो टेकऑफ करेंगे और न ही लैंड करेंगे। सभी विमान सिरसा एयरबेस से उड़ान भरेंगे और वहीं लौटेंगे। एयर शो के दौरान रनवे का इस्तेमाल केवल हवाई करतबों के लिए होगा।
इसके अलावा, वायुसेना की पैरा ग्लाइडिंग टीम तिरंगा लेकर आसमान में शानदार प्रदर्शन करेगी। सुरक्षा को देखते हुए पूरे क्षेत्र को नो-फ्लाई जोनघोषित किया जाएगा और ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी।













