हिसार। महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर आज भारतीय वायुसेना की मशहूर सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम ने रोमांचक एयर शो प्रस्तुत किया। 13 पायलटों की इस टीम ने अपने विमानों से आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए। तीन घंटे चले इस शो के दौरान विमान कभी ग्रुप फॉर्मेशन में तो कभी अलग-अलग टीमों में बंटकर करतब दिखाते नज़र आए। इन विमानों ने 150 किमी/घंटा से लेकर 650 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ान भरी।
युवाओं को मिला प्रेरणा का संदेश
एयर शो का उद्देश्य युवाओं को भारतीय वायुसेना से जुड़ने और पायलट बनने के लिए प्रेरित करना है। सीएम नायब सैनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह शो अनुशासन, टीम वर्क और देशभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने वीर जवानों और भारतीय सेना की सराहना की।
भीड़ और जाम से लोग परेशान
सुबह से ही हजारों लोग एयरपोर्ट पहुंचने लगे। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने एयरपोर्ट जाने वाला रास्ता बंद कर दिया, जिससे नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। प्रशासन ने पार्किंग और सुरक्षा के लिए व्यवस्था तो की थी, लेकिन भीड़ के आगे इंतजाम नाकाफी साबित हुए।
दर्शकों के लिए विशेष इंतजाम
- शो पूरी तरह फ्री एंट्री था, टिकट या पास की जरूरत नहीं रही। 
- करीब 15 हजार कुर्सियां लगाई गईं, वीआईपी और आर्मी कर्मियों के लिए अलग व्यवस्था की गई। 
- जमीन पर दरियां बिछाई गईं ताकि आम लोग भी बैठकर शो का आनंद ले सकें। 
- दिल्ली-हिसार हाईवे पर जाम रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। 
शहीद विंग कमांडर को श्रद्धांजलि
इस शो का भावनात्मक पहलू भी खास रहा। सूर्य किरण टीम ने हिसार के शहीद विंग कमांडर साहिल गांधी के परिवार को आमंत्रित किया। 2019 में बेंगलुरु में सूर्य किरण के दो विमान टकराने की घटना में साहिल गांधी शहीद हो गए थे। एयर शो उनकी शहादत को भी श्रद्धांजलि देने का माध्यम बना।
कौन हैं सूर्य किरण टीम
सूर्य किरण भारतीय वायुसेना की 52वीं स्क्वॉड्रन की टीम है, जिसकी स्थापना 1996 में हुई थी। इसने अब तक देश और विदेश में सैकड़ों प्रस्तुतियां देकर भारत का गौरव बढ़ाया है। टीम का मुख्यालय बीदर (कर्नाटक) में है और इसमें केवल अनुभवी लड़ाकू पायलट शामिल किए जाते हैं।













