सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

हिसार एयरपोर्ट पर सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम का भव्य एयर शो, हजारों लोग बने गवाह

On: September 21, 2025 10:58 AM
Follow Us:
हिसार एयर शो, सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम, हिसार एयरपोर्ट, नायब सैनी, भारतीय वायुसेना एयर शो, शहीद विंग कमांडर साहिल गांधी, हिसार न्यूज, हरियाणा समाचार

हिसार। महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर आज भारतीय वायुसेना की मशहूर सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम ने रोमांचक एयर शो प्रस्तुत किया। 13 पायलटों की इस टीम ने अपने विमानों से आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए। तीन घंटे चले इस शो के दौरान विमान कभी ग्रुप फॉर्मेशन में तो कभी अलग-अलग टीमों में बंटकर करतब दिखाते नज़र आए। इन विमानों ने 150 किमी/घंटा से लेकर 650 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ान भरी।

[short-code1]

युवाओं को मिला प्रेरणा का संदेश

एयर शो का उद्देश्य युवाओं को भारतीय वायुसेना से जुड़ने और पायलट बनने के लिए प्रेरित करना है। सीएम नायब सैनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह शो अनुशासन, टीम वर्क और देशभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने वीर जवानों और भारतीय सेना की सराहना की।

भीड़ और जाम से लोग परेशान

सुबह से ही हजारों लोग एयरपोर्ट पहुंचने लगे। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने एयरपोर्ट जाने वाला रास्ता बंद कर दिया, जिससे नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। प्रशासन ने पार्किंग और सुरक्षा के लिए व्यवस्था तो की थी, लेकिन भीड़ के आगे इंतजाम नाकाफी साबित हुए।

दर्शकों के लिए विशेष इंतजाम

  • शो पूरी तरह फ्री एंट्री था, टिकट या पास की जरूरत नहीं रही।

  • करीब 15 हजार कुर्सियां लगाई गईं, वीआईपी और आर्मी कर्मियों के लिए अलग व्यवस्था की गई।

  • जमीन पर दरियां बिछाई गईं ताकि आम लोग भी बैठकर शो का आनंद ले सकें।

  • दिल्ली-हिसार हाईवे पर जाम रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

शहीद विंग कमांडर को श्रद्धांजलि

इस शो का भावनात्मक पहलू भी खास रहा। सूर्य किरण टीम ने हिसार के शहीद विंग कमांडर साहिल गांधी के परिवार को आमंत्रित किया। 2019 में बेंगलुरु में सूर्य किरण के दो विमान टकराने की घटना में साहिल गांधी शहीद हो गए थे। एयर शो उनकी शहादत को भी श्रद्धांजलि देने का माध्यम बना।

कौन हैं सूर्य किरण टीम

सूर्य किरण भारतीय वायुसेना की 52वीं स्क्वॉड्रन की टीम है, जिसकी स्थापना 1996 में हुई थी। इसने अब तक देश और विदेश में सैकड़ों प्रस्तुतियां देकर भारत का गौरव बढ़ाया है। टीम का मुख्यालय बीदर (कर्नाटक) में है और इसमें केवल अनुभवी लड़ाकू पायलट शामिल किए जाते हैं।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

हरियाणा में महंगाई का बड़ा झटका: 1 नवंबर से दोगुना होगा बिल

हरियाणा में महंगाई का बड़ा झटका: 1 नवंबर से दोगुना होगा बिल, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

जिंदल समूह के आधार स्तंभ मदन लाल जिंदल का 98 वर्ष की आयु में निधन, हिसार में शोक की लहर

जिंदल समूह के आधार स्तंभ मदन लाल जिंदल का 98 वर्ष की आयु में निधन, हिसार में शोक की लहर

Haryana Cabinet Meeting

Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक इस दिन, डिज्नीलैंड पार्क और नई भर्तियों पर हो सकते हैं बड़े फैसले

मानेसर भूमि घोटाला: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को बड़ी राहत

मानेसर भूमि घोटाला: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को बड़ी राहत, CBI कोर्ट में आरोप तय करने पर रोक, हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

अभय चौटाला

अभय चौटाला का BJP पर हमला, बोले- अन्नदाता मर रहा, सरकार उत्सव मना रही, कर दिया बड़ा ऐलान, 3 नवंबर से हो जाओ तैयार

सिरसा

मैरिज ऐप पर मिला ‘सपनों का सौदागर’, सिरसा में शादी का झांसा देकर युवती ने युवक से लूटे ₹8.5 लाख

Leave a Comment