इनेलो का बड़ा ऐलान, ‘एक देश-एक चुनाव’ पर सशर्त समर्थन, रख दी ये बड़ी शर्त

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित “एक देश-एक चुनाव” को लेकर सोमवार को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की अहम बैठक हुई। इस बैठक में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) इनेलो की ...

Photo of author

वैशाली वर्मा

Published

Haryana CET 2025 इनेलो अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला का बड़ा बयान, बोले – सूचना आयोग की नियुक्ति पर जाएंगे हाईकोर्ट

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित “एक देश-एक चुनाव” को लेकर सोमवार को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की अहम बैठक हुई। इस बैठक में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) इनेलो की ओर से राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रकाश भारती और प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सतबीर सैनी ने हिस्सा लिया और पार्टी का पक्ष रखा।

INLD का सशर्त समर्थन

प्रकाश भारती ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि INLD पार्टी ने “एक देश-एक चुनाव” प्रणाली का सशर्त समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि देश की चुनावी प्रक्रिया में बड़े और ईमानदार सुधारों की जरूरत है।

EVM की जगह बैलट पेपर की मांग

INLD प्रतिनिधियों ने JPC के सामने स्पष्ट किया कि चुनाव EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की बजाय बैलट पेपर से करवाए जाएं। साथ ही मतदान के उसी दिन काउंटिंग करवा कर परिणाम घोषित किए जाएं।

प्रकाश भारती ने कहा,

“EVM से चुनाव कराना बैलट पेपर से कहीं ज्यादा महंगा है और इसमें धांधली की भी संभावना ज्यादा रहती है। जब चुनाव हो जाएं तो उसी दिन वोटों की गिनती भी होनी चाहिए।”

वोट लिस्ट में गड़बड़ी पर चिंता

INLD नेताओं ने इस पर भी आपत्ति जताई कि चुनाव से ठीक पहले विपक्षी दलों के मतदाताओं के लाखों वोट काट दिए जाते हैं, जबकि सत्ताधारी दल के समर्थकों के वोट आसानी से जुड़वा दिए जाते हैं। उन्होंने मांग की कि बिना सूचना के किसी का वोट हटाना बंद किया जाए

चरणों की संख्या घटाने और खर्च पर सुझाव

INLD ने यह भी सुझाव दिया कि

  • आम चुनाव को 6-7 चरणों की बजाय 3-4 चरणों में करवाया जाए।

  • राजनीतिक दलों के चुनावी कैंपेन पर खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाए ताकि सभी दल समान स्तर पर चुनाव लड़ सकें।


Tag Suggestions:

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment