सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

अभय चौटाला का BJP पर हमला, बोले- अन्नदाता मर रहा, सरकार उत्सव मना रही, कर दिया बड़ा ऐलान, 3 नवंबर से हो जाओ तैयार

On: October 29, 2025 5:58 PM
Follow Us:
अभय चौटाला

चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर चौतरफा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब प्रदेश का किसान जलभराव, फसल बर्बादी, खाद की किल्लत और उपज की खरीद न होने से मर रहा है, तब सरकार 1 से 3 नवंबर तक स्थापना दिवस का उत्सव मनाने में व्यस्त है। किसानों के मुद्दों पर सरकार की उदासीनता के खिलाफ इनेलो ने 3 नवंबर को एक प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है।​​

[short-code1]

3 नवंबर को जिला उपायुक्तों को सौंपेंगे ज्ञापन

बुधवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा, “हमने फैसला किया है कि हम 3 नवंबर को किसानों के साथ मिलकर उन सभी जिलों में जिला उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपेंगे, जहां जलभराव है, मंडियों में धान और बाजरे की खरीद नहीं हो रही और खाद नहीं मिल रहा। अगर जरूरत पड़ी तो हम बड़ा आंदोलन भी करेंगे।”

उन्होंने बताया कि इन मुद्दों को लेकर उन्होंने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था, जो पहले 29 अक्टूबर को तय हुआ था, लेकिन बाद में उसे रद्द कर दिया गया।​

सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप:

इनेलो अध्यक्ष ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी नीतियों पर सवाल उठाए:

  • फसल मुआवजा: उन्होंने कहा कि किसानों की लाखों एकड़ फसल जलभराव के कारण बर्बाद हो गई है, लेकिन सरकार ने अभी तक विशेष गिरदावरी तक नहीं कराई है, मुआवजा देना तो दूर की बात है।​

  • खाद की किल्लत: प्रदेश में डीएपी खाद की भारी कमी है, जिससे किसान अगली फसल की बुवाई नहीं कर पा रहा है।

  • पराली पर तंज: चौटाला ने कहा, “अगर किसान के खेत में थोड़ी सी चिंगारी दिखाई देती है तो इन्हें सैटेलाइट से दिख जाता है, लेकिन किसानों की लाखों एकड़ खराब फसल दिखाई नहीं देती।”

  • आयुष्मान कार्ड: उन्होंने आयुष्मान कार्ड के तहत 11 बीमारियों का इलाज निजी अस्पतालों से हटाकर सरकारी अस्पतालों में करने के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं ही नहीं हैं, तो इलाज कैसे होगा? यह सिर्फ वोट लेने के लिए किया गया था।

युवाओं और अन्य मुद्दों पर भी घेरा

अभय चौटाला ने विदेश में फंसे भारतीय युवाओं के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा।

  • अमेरिका से निर्वासन: उन्होंने कहा कि अमेरिका ने हरियाणा के 54 युवाओं को हथकड़ियां पहनाकर अपमानित करके वापस भेजा है, लेकिन सरकार चुप है। जबकि श्रीलंका जैसे छोटे देश ने भी अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब दिया था।

  • रूस में फंसे छात्र: रूस में पढ़ाई करने गए भारतीय युवाओं को जबरदस्ती युद्ध में भेजने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इसमें हरियाणा का एक युवा मारा गया है, लेकिन सरकार को यह भी दिखाई नहीं देता।

  • IPS सुसाइड मामला: उन्होंने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरण कुमार की आत्महत्या और रोहतक मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर.एस. चौधरी और डबवाली से विधायक आदित्य देवीलाल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

हरियाणा में महंगाई का बड़ा झटका: 1 नवंबर से दोगुना होगा बिल

हरियाणा में महंगाई का बड़ा झटका: 1 नवंबर से दोगुना होगा बिल, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

हरियाणा कांग्रेस

हरियाणा कांग्रेस में गुटबाज़ी जारी: बीरेंद्र सिंह का राव नरेंद्र पर तंज, “6 महीने में पता चल जाएगा किसमें कितना है दम”

जिंदल समूह के आधार स्तंभ मदन लाल जिंदल का 98 वर्ष की आयु में निधन, हिसार में शोक की लहर

जिंदल समूह के आधार स्तंभ मदन लाल जिंदल का 98 वर्ष की आयु में निधन, हिसार में शोक की लहर

Haryana Cabinet Meeting

Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक इस दिन, डिज्नीलैंड पार्क और नई भर्तियों पर हो सकते हैं बड़े फैसले

मानेसर भूमि घोटाला: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को बड़ी राहत

मानेसर भूमि घोटाला: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को बड़ी राहत, CBI कोर्ट में आरोप तय करने पर रोक, हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

सिरसा

मैरिज ऐप पर मिला ‘सपनों का सौदागर’, सिरसा में शादी का झांसा देकर युवती ने युवक से लूटे ₹8.5 लाख

Leave a Comment