चौटाला परिवार के एक होने की अटकलें पूरी तरह से ख़त्म हो गई है। अब कोई उम्मीद भी नहीं है कि अभय चौटाला और अजय चौटाला परिवार एक होगा। अब दोनों परिवार टॉम एंड जैरी की तरह लड़ रहे हैं।
इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला और जननायक जनता पार्टी (JJP) के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला कार्यकर्ताओं की पार्टी ज्वाइनिंग को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया और वीडियो संदेश के जरिए एक-दूसरे पर तीखे वार किए हैं।
अभय चौटाला ने की ज्वाइनिंग की घोषणा
अभय चौटाला ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जजपा धर्मवीर फौजी, सरपंच नरेंद्र चहल (गंगना), सरपंच सन्नी मलिक (इशापुर खेड़ी) और सरपंच संदीप (नौरंद खेड़ी) ने अपने समर्थकों सहित इनेलो परिवार में आस्था व्यक्त की है। परिवर्तन की यह क्रांति अब और मजबूत होगी।”
दिग्विजय चौटाला का पलटवार
अभय की पोस्ट के तुरंत बाद दिग्विजय चौटाला ने वीडियो जारी कर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा – “कुछ लोग सिर्फ झूठ, फ्रेब और गुंडई की बुनियाद पर राजनीति करना चाहते हैं। आज वही अपने कार्यकर्ताओं को बार-बार दूसरी पार्टी का बताकर ज्वाइन करवा रहे हैं। जिस धर्मवीर फौजी की बात की जा रही है, वे पहले ही इनेलो के उम्मीदवार रह चुके हैं। उन्हें 4-5 बार ज्वाइन करवा चुके हैं।”
“झूठ की राजनीति से आगे नहीं बढ़ पा रहे”
दिग्विजय चौटाला ने अभय चौटाला पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बार-बार जेजेपी कार्यकर्ताओं को इनेलो का बताकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा – “सत्य जी, आप मानसिक रूप से परेशान लगते हो। बार-बार झूठ बोलना बंद कीजिए। जनता सब जानती है।”
चौटाला परिवार की राजनीतिक जंग
गौरतलब है कि इनेलो और जेजेपी दोनों पार्टियां चौटाला परिवार से जुड़ी हुई हैं। लेकिन आपसी मतभेद और वर्चस्व की राजनीति के कारण दोनों दल अक्सर आमने-सामने दिखाई देते हैं। कार्यकर्ताओं की ज्वाइनिंग को लेकर छिड़ा यह नया विवाद आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले दोनों दलों की जमीनी रणनीति पर असर डाल सकता है।














