सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का राहुल गांधी पर विवादित बयान, बताया “मंदबुद्धि”

On: May 25, 2025 8:32 PM
Follow Us:
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें “मंदबुद्धि” कह दिया। उन्होंने कहा कि “मंदबुद्धि कुछ भी बोल सकते हैं, इसलिए उनकी बातों पर चर्चा करना ही बेकार है।”

[short-code1]

यह बयान राहुल गांधी द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत की विदेश नीति पर सवाल उठाने के बाद आया है। राहुल गांधी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कहा था कि भारत की विदेश नीति पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और उन्होंने विदेश मंत्री से तीन अहम सवाल पूछे थे। इसी प्रतिक्रिया में महिपाल ढांडा ने तीखा हमला बोला।


ढांडा बोले- राहुल में नहीं है देश के संकट को समझने की समझ

शिक्षा मंत्री ढांडा ने कहा कि राहुल गांधी जैसे नेताओं को देश के मौजूदा हालात की गंभीरता समझ ही नहीं आती। उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेताओं को सीख लेनी चाहिए कि इस संकट की घड़ी में AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी तक देश की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के नेताओं में हौसला और दम ही नहीं है।”

उन्होंने अतीत का उदाहरण देते हुए कहा कि जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं, तब अटल बिहारी वाजपेयी ने भी विपक्ष में रहते हुए उनका समर्थन किया था। लेकिन आज की कांग्रेस को देश की अहमियत समझ नहीं आती।


रामचंद्र जांगड़ा के बयान पर भी दी प्रतिक्रिया

बीजेपी राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के पहलगाम हमले पर दिए गए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए महिपाल ढांडा ने कहा कि “यह जांगड़ा का व्यक्तिगत बयान है, और वही इसका स्पष्टीकरण देंगे।”

गौरतलब है कि जांगड़ा ने वीरांगनाओं को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि “अगर शहीद सैनिकों की पत्नियों ने अहिल्याबाई होलकर का इतिहास पढ़ा होता तो वे अपने पतियों की शहादत को यूं नहीं देखतीं।”


राजनीतिक गलियारों में बढ़ा विवाद

महिपाल ढांडा के इस बयान के बाद कांग्रेस की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आने की संभावना है। कांग्रेस इसे व्यक्तिगत हमले और असंवेदनशील राजनीति का उदाहरण बता सकती है। वहीं, भाजपा अभी तक इस बयान पर आधिकारिक प्रतिक्रिया देने से बचती दिख रही है।


हरियाणा की राजनीति में महिपाल ढांडा और रामचंद्र जांगड़ा के विवादित बयानों ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है। राहुल गांधी पर मंदबुद्धि कहने का बयान अब तूल पकड़ रहा है और इस पर आगामी दिनों में सियासी घमासान तेज होने की पूरी संभावना है।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

हरियाणा कांग्रेस

हरियाणा कांग्रेस में गुटबाज़ी जारी: बीरेंद्र सिंह का राव नरेंद्र पर तंज, “6 महीने में पता चल जाएगा किसमें कितना है दम”

अभय चौटाला

अभय चौटाला का BJP पर हमला, बोले- अन्नदाता मर रहा, सरकार उत्सव मना रही, कर दिया बड़ा ऐलान, 3 नवंबर से हो जाओ तैयार

सिरसा

सिरसा के रिसालिया खेड़ा गांव के लिए एक और बड़ा पल, अमीलाल पारीक ने संभाला डबवाली मार्केट कमेटी का वायस चेयरमैन का पद

अनिल विज

अनिल विज फिर नाराज! 9 महीने बाद सिरसा में होने वाली ग्रीवांस मीटिंग स्थगित, ‘रन फॉर यूनिटी’ बना कारण

JJP का बड़ा सांगठनिक फेरबदल, रिसालिया खेड़ा से बनाया गया सिरसा जिलाध्यक्ष, देखें पूरी लिस्ट

JJP का बड़ा सांगठनिक फेरबदल, रिसालिया खेड़ा से बनाया गया सिरसा जिलाध्यक्ष, देखें पूरी लिस्ट

डीएपी की किल्लत, हरियाणा किसान, अभय सिंह चौटाला, कृषि संकट, रबी फसल, DAP Shortage, Haryana Farmers, Abhay Chautala, Agriculture Crisis

हरियाणा में DAP संकट गहराया: अभय चौटाला बोले- बीजेपी सरकार कर किसानों से अपराधियों जैसा व्यवहार

Leave a Comment