सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Masoom Sharma: मासूम शर्मा ने वृंदावन में प्रेमानंद महाराज को सुनाया ‘एक खटोला’, महाराज जी का आया ये रिएक्शन

On: June 6, 2025 9:24 AM
Follow Us:
Masoom Sharma

Masoom Sharma: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह वही चर्चित गाना ‘एक खटोला जेल के भीतर, एक खटोला जेल के बाहर’ है, लेकिन अंदाज बदल गया है। गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप में बैन हो चुके इस गाने को अब मासूम शर्मा ने भक्ति वर्जन में ढाल दिया है, जिसे उन्होंने वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के समक्ष प्रस्तुत किया।

[short-code1]

वृंदावन में सुनाया गया नया भजन

बुधवार शाम मासूम शर्मा ने वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने चर्चित गाने के श्याम भजन वर्जन को पहली बार महाराज को सुनाया। वायरल हो रहे वीडियो में मासूम शर्मा के साथ सिंगर कुलबीर दनौदा (KD) भी नजर आए।

प्रेमानंद महाराज ने गाना सुनने के बाद मुस्कुराकर प्रतिक्रिया दी –
“ठीक है, बढ़िया है…”


विवादित गाने पर लगा था बैन

हरियाणा सरकार ने 13 मार्च 2025 को गन कल्चर फैलाने वाले गानों पर सख्ती शुरू की थी। इसी क्रम में मासूम शर्मा के कई गाने यूट्यूब से हटवा दिए गए। सबसे पहले उनका वायरल गाना ‘एक खटोला जेल के भीतर…’ बैन हुआ था।

23 मार्च को गुरुग्राम में एक स्टेज शो के दौरान पुलिस ने मंच से उनका माइक छीन लिया था, जब उन्होंने यही गाना गाना शुरू किया।


मुख्यमंत्री ने भी की थी सराहना

गानों पर पाबंदी के कुछ हफ्तों बाद ही 27 अप्रैल को पंचकूला में भगवान परशुराम जयंती के कार्यक्रम में सीएम नायब सैनी ने मंच से मासूम शर्मा की तारीफ की थी। उनके बयान को राजनीतिक और सांस्कृतिक संदर्भ में काफी चर्चा मिली।


अब गाने का भक्ति वर्जन तैयार

मासूम शर्मा के निजी सचिव दीपक ने बताया कि गाने का भक्ति वर्जन पूरी तरह तैयार है। यह वर्जन उसी धुन पर आधारित एक श्याम भजन है और इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा।


घटना की झलक:

  • मुलाकात: वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के सामने टीम सहित खड़े नजर आए मासूम शर्मा।

  • स्टेज विवाद: 23 मार्च को गुरुग्राम में पुलिस द्वारा मंच से माइक छीने जाने की तस्वीर भी वायरल।


पहले चर्चा, अब सुधार

यह घटना बताती है कि भले ही कलाकारों को विवादों में घेरा गया हो, परंतु सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए बदलाव की राह अपनाई जा सकती है। अब देखना होगा कि यह भक्ति वर्जन भी उतनी ही लोकप्रियता हासिल कर पाता है या नहीं।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment