अगर आपके वाहन का चालान हुआ है और आप उसका भुगतान ऑनलाइन करना चाहते हैं तो सतर्क हो जाइए। गुरुग्राम में ऑनलाइन चालान भुगतान के नाम पर एक व्यक्ति से 62 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर थाना वेस्ट पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुई ठगी?
शिवाजी पार्क निवासी राजेश वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया। इसमें उनकी गाड़ी के चालान की जानकारी दी गई और भुगतान के लिए एक एपीके फाइल डाउनलोड करने को कहा गया। जैसे ही उन्होंने उस फाइल को खोला, उनका फोन हैक हो गया। कुछ ही देर बाद उनके आईसीआईसीआई बैंक खाते से 62 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए।
पुलिस कर रही जांच
शिकायत मिलते ही साइबर थाना वेस्ट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और ठगी करने वाले साइबर ठगों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस की अपील
गुरुग्राम पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि किसी भी अज्ञात लिंक या फाइल पर क्लिक न करें। चालान का भुगतान केवल अधिकृत वेबसाइट या सरकारी पोर्टल से ही करें। किसी संदिग्ध संदेश या कॉल की जानकारी तुरंत पुलिस या साइबर सेल को दें।













