Operation Sindoor: जम्मू के पुंछ में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए लांस नायक दिनेश शर्मा के परिवार ने अब कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शहीद के पिता दयाचंद ने कहा कि श्रद्धांजलि सभा के नाम पर सरपंच द्वारा 52 हजार रुपए वसूले गए। वहीं, शहीद के नाम पर पार्क बनाने और गांव मोहम्मदपुर का नाम बदलकर दिनेशपुर करने की सीएम घोषणा भी अब विवादों में फंस गई है।
पिता का आरोप – श्रद्धांजलि सभा के नाम पर वसूली
दयाचंद ने आरोप लगाया कि सरपंच कुमार युगपुरुष के पिता भूपराम पाठक ने उनसे अलग-अलग बार 52 हजार रुपए लिए। पहले 22 हजार, फिर 10 हजार, उसके बाद 5 हजार और अंत में 15 हजार रुपए खर्चे के नाम पर लिए गए। हालांकि भूपराम पाठक ने इन आरोपों को पूरी तरह नकारते हुए कहा कि “सारा खर्च मैंने अपनी जेब से किया है।”
CM की घोषणाओं पर भी अटका मामला
15 मई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शहीद दिनेश शर्मा को श्रद्धांजलि देने उनके गांव मोहम्मदपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दो बड़ी घोषणाएं की थीं:
- गांव मोहम्मदपुर का नाम बदलकर दिनेशपुर किया जाएगा। 
- शहीद के नाम पर गांव में पार्क बनाया जाएगा। 
लेकिन, पंचायत ने गांव का नाम बदलने के प्रस्ताव को पास नहीं किया। वहीं, जिस जमीन पर पार्क बनाने की बात कही गई थी, वह जोहड़ की जमीन है, जहां निर्माण संभव नहीं है।
प्रशासन ने क्या कहा?
पलवल के DC हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि शहीद परिवार को अब तक साढ़े तीन करोड़ रुपए की आर्थिक मदद मिल चुकी है। साथ ही लोढ़ा फाउंडेशन से 5 लाख और बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी ली गई है। परिवार को एक अन्य फाउंडेशन से 60 लाख रुपए और मिलने हैं।
DC ने कहा कि गांव का नाम बदलने की प्रक्रिया लंबी होती है। पिछली ग्राम सभा में सहमति नहीं बनी थी, लेकिन जल्द ही फिर से ग्राम सभा कराई जाएगी और प्रस्ताव पास कराया जाएगा।
शहादत की कहानी
- लांस नायक दिनेश शर्मा (32) 7 मई को जम्मू के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी के दौरान शहीद हुए। 
- 2014 में सेना में भर्ती हुए दिनेश हाल ही में लांस नायक बने थे। 
- परिवार में उनकी पत्नी सीमा (एडवोकेट), एक बेटा-बेटी और चार छोटे भाई हैं। 
- दो भाई कपिल और हरदत्त सेना में अग्निवीर हैं। 













