सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Operation Sindoor: शहीद लांस नायक दिनेश शर्मा की घोषणाओं पर विवाद, पिता बोले- श्रद्धांजलि सभा के नाम पर वसूले 52 हजार रुपए

On: September 23, 2025 8:54 AM
Follow Us:
Shaheed Dinesh Sharma, Operation Sindoor, Palwal News, Haryana Shaheed News, Nayaab Saini Announcement, Dineshpur Village, Haryana Latest News, Army Martyr Controversy

Operation Sindoor: जम्मू के पुंछ में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए लांस नायक दिनेश शर्मा के परिवार ने अब कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शहीद के पिता दयाचंद ने कहा कि श्रद्धांजलि सभा के नाम पर सरपंच द्वारा 52 हजार रुपए वसूले गए। वहीं, शहीद के नाम पर पार्क बनाने और गांव मोहम्मदपुर का नाम बदलकर दिनेशपुर करने की सीएम घोषणा भी अब विवादों में फंस गई है।

[short-code1]

पिता का आरोप – श्रद्धांजलि सभा के नाम पर वसूली

दयाचंद ने आरोप लगाया कि सरपंच कुमार युगपुरुष के पिता भूपराम पाठक ने उनसे अलग-अलग बार 52 हजार रुपए लिए। पहले 22 हजार, फिर 10 हजार, उसके बाद 5 हजार और अंत में 15 हजार रुपए खर्चे के नाम पर लिए गए। हालांकि भूपराम पाठक ने इन आरोपों को पूरी तरह नकारते हुए कहा कि “सारा खर्च मैंने अपनी जेब से किया है।”

CM की घोषणाओं पर भी अटका मामला

15 मई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शहीद दिनेश शर्मा को श्रद्धांजलि देने उनके गांव मोहम्मदपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दो बड़ी घोषणाएं की थीं:

  1. गांव मोहम्मदपुर का नाम बदलकर दिनेशपुर किया जाएगा।

  2. शहीद के नाम पर गांव में पार्क बनाया जाएगा।

लेकिन, पंचायत ने गांव का नाम बदलने के प्रस्ताव को पास नहीं किया। वहीं, जिस जमीन पर पार्क बनाने की बात कही गई थी, वह जोहड़ की जमीन है, जहां निर्माण संभव नहीं है।

प्रशासन ने क्या कहा?

पलवल के DC हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि शहीद परिवार को अब तक साढ़े तीन करोड़ रुपए की आर्थिक मदद मिल चुकी है। साथ ही लोढ़ा फाउंडेशन से 5 लाख और बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी ली गई है। परिवार को एक अन्य फाउंडेशन से 60 लाख रुपए और मिलने हैं।

DC ने कहा कि गांव का नाम बदलने की प्रक्रिया लंबी होती है। पिछली ग्राम सभा में सहमति नहीं बनी थी, लेकिन जल्द ही फिर से ग्राम सभा कराई जाएगी और प्रस्ताव पास कराया जाएगा।

शहादत की कहानी

  • लांस नायक दिनेश शर्मा (32) 7 मई को जम्मू के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी के दौरान शहीद हुए।

  • 2014 में सेना में भर्ती हुए दिनेश हाल ही में लांस नायक बने थे।

  • परिवार में उनकी पत्नी सीमा (एडवोकेट), एक बेटा-बेटी और चार छोटे भाई हैं।

  • दो भाई कपिल और हरदत्त सेना में अग्निवीर हैं।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

हरियाणा में महंगाई का बड़ा झटका: 1 नवंबर से दोगुना होगा बिल

हरियाणा में महंगाई का बड़ा झटका: 1 नवंबर से दोगुना होगा बिल, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

जिंदल समूह के आधार स्तंभ मदन लाल जिंदल का 98 वर्ष की आयु में निधन, हिसार में शोक की लहर

जिंदल समूह के आधार स्तंभ मदन लाल जिंदल का 98 वर्ष की आयु में निधन, हिसार में शोक की लहर

Haryana Cabinet Meeting

Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक इस दिन, डिज्नीलैंड पार्क और नई भर्तियों पर हो सकते हैं बड़े फैसले

मानेसर भूमि घोटाला: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को बड़ी राहत

मानेसर भूमि घोटाला: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को बड़ी राहत, CBI कोर्ट में आरोप तय करने पर रोक, हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

अभय चौटाला

अभय चौटाला का BJP पर हमला, बोले- अन्नदाता मर रहा, सरकार उत्सव मना रही, कर दिया बड़ा ऐलान, 3 नवंबर से हो जाओ तैयार

सिरसा

मैरिज ऐप पर मिला ‘सपनों का सौदागर’, सिरसा में शादी का झांसा देकर युवती ने युवक से लूटे ₹8.5 लाख

Leave a Comment