सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

हरियाणा में भाभी से गर्लफ्रेंड बनी युवती ने देवर को दिया धोखा, सुसाइड नोट में गर्लफ्रेंड और दोस्त की बेवफाई का जिक्र

On: May 25, 2025 5:43 PM
Follow Us:
हरियाणा

Panipat Suicide News: हरियाणा के पानीपत से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सागर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले के भबीसा गांव का रहने वाला था। घटना पानीपत के चांदनी बाग थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा गार्डन कॉलोनी की है।

सुसाइड नोट में लिखा- “जिसे जान से ज्यादा चाहा, उसी ने धोखा दिया”

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें सागर ने अपनी गर्लफ्रेंड और दोस्त की बेवफाई का जिक्र करते हुए खुदकुशी की वजह बताई है। नोट में लिखा है, “मां मुझे माफ कर देना, मैंने आपकी बात नहीं मानी। जिसे मैं जान से भी ज्यादा चाहता था, वह ऐसी निकलेगी, ये कभी नहीं सोचा था।”

एक साल पहले भाभी को भगाकर लाया था सागर

पुलिस जांच में सामने आया है कि सागर जिनके साथ रह रहा था, वह उसकी पत्नी नहीं बल्कि उसकी भाभी थी। महिला की शादी सागर के चचेरे भाई से 2016 में हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं। करीब एक साल पहले सागर उसे भगाकर पानीपत ले आया था और तब से वह अपने परिवार से अलग रह रहा था।

प्रेमिका दोस्त के साथ भाग गई थी

परिजनों ने पुलिस को बताया कि सागर इस बात को लेकर काफी तनाव में था कि उसकी प्रेमिका यानी वही महिला, अब उसके ही दोस्त के साथ भाग गई थी। इससे सागर मानसिक रूप से टूट चुका था।

सागर ने सुसाइड नोट में इन बातों का किया जिक्र:

  • मां-पिता से माफी मांगी

  • दोस्त का नाम, पता और फोन नंबर लिखा

  • प्रेमिका को “धोखेबाज़” बताया

  • खुद को “प्यार में ठगा हुआ” बताया

पुलिस कर रही मामले की जांच

फिलहाल चांदनी बाग थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सुसाइड नोट को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि सागर की मौत के लिए किसी को उकसाया गया था या नहीं।


यदि आप या आपके जानने वाला कोई व्यक्ति मानसिक तनाव से गुजर रहा है, तो कृपया किसी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क करें या नजदीकी हेल्पलाइन पर कॉल करें। आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment