सोनीपत/बहादुरगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को हरियाणा को 2 बड़ी सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे। करीब 2000 करोड़ रुपए की लागत से बने ये फोरलेन संपर्क मार्ग हरियाणा की कनेक्टिविटी को नई दिशा देंगे। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री दिल्ली के रोहिणी से कुल 11 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली 6 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें से 2 परियोजनाएं हरियाणा से जुड़ी हैं।
सैनी ने बताया कि ये परियोजनाएं एनसीआर में ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने और विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा खड़ा करने का काम करेंगी।
अर्बन एक्सटेंशन रोड-2
1490 करोड़ रुपए की लागत से बने 29.6 किमी लंबे इस मार्ग से सोनीपत को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। यह सड़क बवाना औद्योगिक क्षेत्र को सीधे जींद-गोहाना मार्ग (NH-352A) से जोड़ेगी, जिससे व्यापार और उद्योग को नई गति मिलेगी।
487 करोड़ रुपए से बने 7.3 किमी लंबे इस मार्ग से दिल्ली के दिचाऊं कलां को बहादुरगढ़ और केएमपी एक्सप्रेसवे से सीधा जोड़ा जाएगा।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का हरियाणा से विशेष जुड़ाव है और ये परियोजनाएं प्रदेश की प्रगति यात्रा में मील का पत्थर साबित होंगी।
अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि वाजपेयी जी ने राजनीति के मायनों को बदल दिया। विपक्ष में रहते हुए भी उन्होंने सदैव शालीनता बनाए रखी। नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस को उनसे सीख लेनी चाहिए कि विपक्ष की भूमिका कैसी होनी चाहिए।