पहलगाम आतंकी हमले पर BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विवादित बयान, कहा – “महिलाओं में वीरांगना का भाव नहीं था, इसलिए मरे 26 लोग”

On: May 24, 2025 5:28 PM
Follow Us:
पहलगाम

भिवानी: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बायसरन घाटी में हुए आतंकी हमले को लेकर हरियाणा से भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ाका बयान विवादों में घिर गया है। जांगड़ा ने दावा किया कि अगर मारे गए लोग वीरता दिखाते, तो इतनी जानें नहीं जातीं। उन्होंने कहा – “अपना सुहाग खोने वाली महिलाओं में वीरांगना का भाव और जोश नहीं था, इसलिए 26 लोग गोली का शिकार बने।

यह बयान उन्होंने भिवानी के पंचायत भवन में आयोजित ‘अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान जिला संगोष्ठी’ कार्यक्रम के दौरान दिया। उन्होंने आगे कहा कि “पर्यटक हाथ जोड़कर मारे गए, अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के तहत ट्रेनिंग ली होती, तो 3 आतंकवादी 26 लोगों को नहीं मार पाते।

सांसद का तर्क – लाठी-डंडे से कर सकते थे मुकाबला

जांगड़ा ने दावा किया कि अगर यात्रियों के पास लाठी-डंडा भी होता और वे आतंकवादियों पर टूट पड़ते, तो सिर्फ 5-6 जानें जातीं और तीनों आतंकी मारे जाते। उन्होंने केंद्र की ‘अग्निवीर योजना’ का हवाला देते हुए कहा कि मोदी सरकार युवाओं को वीरता और आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देना चाहती है, और यह ज़रूरत आज की घटनाओं से साफ हो रही है।


पहलगाम हमले में 26 की मौत, सेना ने किया जवाबी एक्शन

22 अप्रैल को हुए इस भीषण आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए थे। जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर “ऑपरेशन सिंदूर” को अंजाम दिया।


विवाद और भी बढ़ा – अन्य नेताओं के भी विवादित बयान

इस मुद्दे पर अन्य नेताओं के बयान भी सामने आए हैं:

मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने कहा – “जिन्होंने बहनों का सिंदूर उजाड़ा, उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी कराई।
यह बयान भी सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना का विषय बना हुआ है।


विपक्ष और जनता का सवाल 

इन बयानों को लेकर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे शहीदों व पीड़ितों का अपमान बताया है। सोशल मीडिया पर भी जांगड़ा और विजय शाह के बयानों को लेकर भारी नाराजगी देखी जा रही है।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

हरियाणा विधानसभा का विंटर सेशन 18 दिसंबर से, कांग्रेस की आज विधायक दल की बैठक

हरियाणा विधानसभा का विंटर सेशन 18 दिसंबर से, कांग्रेस की आज विधायक दल की बैठक, इनेलो ने भी की तैयारी

अभय चौटाला

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अभय चौटाला की Z+ सुरक्षा की याचिका पर आज सुनवाई, धमकियों और अपर्याप्त सुरक्षा का किया दावा

इनेलो

इनेलो महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष तनुजा बोलीं-कांग्रेस-भाजपा, जेजेपी को सपने में दिख रहे अभय चौटाला

दिग्विजय चौटाला

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला का डीजीपी ओपी सिंह पर हमला: ‘तानाशाह, बीजेपी का एडवोकेट नहीं’, सुरक्षा वापसी को बताया ‘तुगलकी फरमान’

अजय चौटाला

दुष्यंत चौटाला हैं देवीलाल, छोटूराम और बादल से बड़े नेता! अजय चौटाला ने दुष्यंत ने किसानों को आर्थिक आज़ादी दिलाई

कुलदीप बिश्नोई

हरियाणा की राजनीति में फिर सक्रिय हुए कुलदीप बिश्नोई, बड़ी रैली और नए समीकरणों के संकेत; सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ी चर्चा