सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

रोहतक में गरजे दुष्यंत चौटाला: भाजपा-कांग्रेस दोनों पर बोला तीखा हमला, बोले- गुंडों को सरकार की शह

On: June 5, 2025 7:38 PM
Follow Us:
रोहतक में गरजे दुष्यंत चौटाला: भाजपा-कांग्रेस दोनों पर बोला तीखा हमला, बोले- गुंडों को सरकार की शह

जननायक जनता पार्टी (JJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को रोहतक में हल्का अध्यक्षों की बैठक के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अब शराब के ठेकों की नीलामी के लिए भी पुलिस की मदद लेनी पड़ रही है।

[short-code1]

❝ गुंडों को मिल रही सरकार की शह ❞

दुष्यंत चौटाला ने आरोप लगाया कि रोहतक, यमुनानगर और गुरुग्राम जैसे जिलों में गुंडों के डर से शराब के ठेके नहीं खुल पा रहे, जिससे स्पष्ट है कि कहीं न कहीं इन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने सीएम सैनी के पुराने बयान को याद दिलाते हुए कहा—

“एक साल तीन महीने पहले नायब सैनी ने कहा था कि ‘गुंडा तत्व हरियाणा छोड़ दें वरना…’ लेकिन आज तक ‘वरना’ का मतलब कोई नहीं जान पाया।”


❝ ठेकों की नीलामी रुकना प्रशासन की विफलता ❞

उन्होंने कहा कि उनके और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में कभी ऐसी स्थिति नहीं बनी, पर अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि ठेकेदारों को धमकियां मिल रही हैं और मुख्यमंत्री को पुलिस व ठेकेदारों के साथ बैठक करनी पड़ रही है।


राहुल गांधी पर भी कसा तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी दुष्यंत चौटाला ने तीखा तंज कसते हुए कहा—

“राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वह खुद कौन सा घोड़ा हैं – लंबी रेस का, लंगड़ा या बाराती?”

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आने-जाने से हरियाणा कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि पार्टी खुद जिला और हल्का स्तर पर संगठन खड़ा नहीं कर पा रही।


हुड्डा पर भाजपा से ‘सेटिंग’ के आरोप

दुष्यंत चौटाला ने दावा किया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाजपा से अंदरखाने ‘सेटिंग’ की थी। उन्होंने कहा—

“पुत्र मोह में फंसकर हुड्डा ने 5 सीटों पर भाजपा को सपोर्ट किया और कांग्रेस की बनती सरकार को खुद बर्बाद कर दिया।”


सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनदेखी पर उठाए सवाल

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद, भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ चल रहे मामलों में कोई प्रगति नहीं हो रही। उन्होंने सवाल उठाया कि—

“हुड्डा के केस में 10 साल से सिर्फ तारीखें पड़ रही हैं, गवाही तक शुरू नहीं हुई। इससे स्पष्ट है कि भाजपा की बी टीम कौन है।”


15 जून से सदस्यता अभियान

इस दौरान जेजेपी प्रमुख ने घोषणा की कि 15 जून से 15 जुलाई तक पार्टी प्रदेशभर में सदस्यता अभियान चलाएगी। इसके तहत:

  • हर बूथ पर 25 नए सदस्य बनाए जाएंगे

  • प्रदेश के 20,000 बूथों पर 5 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य

  • हर बूथ पर एक महिला सखी की नियुक्ति की जाएगी


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

हरियाणा कांग्रेस

हरियाणा कांग्रेस में गुटबाज़ी जारी: बीरेंद्र सिंह का राव नरेंद्र पर तंज, “6 महीने में पता चल जाएगा किसमें कितना है दम”

अभय चौटाला

अभय चौटाला का BJP पर हमला, बोले- अन्नदाता मर रहा, सरकार उत्सव मना रही, कर दिया बड़ा ऐलान, 3 नवंबर से हो जाओ तैयार

सिरसा

सिरसा के रिसालिया खेड़ा गांव के लिए एक और बड़ा पल, अमीलाल पारीक ने संभाला डबवाली मार्केट कमेटी का वायस चेयरमैन का पद

अनिल विज

अनिल विज फिर नाराज! 9 महीने बाद सिरसा में होने वाली ग्रीवांस मीटिंग स्थगित, ‘रन फॉर यूनिटी’ बना कारण

JJP का बड़ा सांगठनिक फेरबदल, रिसालिया खेड़ा से बनाया गया सिरसा जिलाध्यक्ष, देखें पूरी लिस्ट

JJP का बड़ा सांगठनिक फेरबदल, रिसालिया खेड़ा से बनाया गया सिरसा जिलाध्यक्ष, देखें पूरी लिस्ट

डीएपी की किल्लत, हरियाणा किसान, अभय सिंह चौटाला, कृषि संकट, रबी फसल, DAP Shortage, Haryana Farmers, Abhay Chautala, Agriculture Crisis

हरियाणा में DAP संकट गहराया: अभय चौटाला बोले- बीजेपी सरकार कर किसानों से अपराधियों जैसा व्यवहार

Leave a Comment