फतेहाबाद: इनैलो की महिला हरियाणा प्रभारी सुनैना चौटाला सोमवार को फतेहाबाद पहुंचने वाली हैं। उनका दौरा विशेष रूप से जिले के उन गांवों की समस्या को लेकर है, जहां हाल की बारिशों के चलते खेतों में भारी जलभराव हो गया है। इसको लेकर वह डीसी मनदीप कौर को ज्ञापन सौंपेंगी और समाधान की मांग करेंगी।
फतेहाबाद जिले के करीब दस गांवों में लगातार बारिश के कारण जलभराव की गंभीर स्थिति बन गई है। खेतों में खड़े पानी की वजह से किसानों की फसलें खराब होने के कगार पर हैं। हालांकि सिंचाई विभाग को मोटरें लगाकर पानी निकालने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन अभी तक बड़े स्तर पर कोई राहत कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया और जिला पार्षद गौरव शर्मा भी लगातार प्रभावित गांवों का दौरा कर रहे हैं। दोनों ने अधिकारियों को साथ लेकर निरीक्षण किया और राहत कार्यों में तेजी लाने को कहा, लेकिन स्थानीय किसानों का कहना है कि जमीनी स्तर पर असर अभी नजर नहीं आ रहा।
इन गांवों में हालात सबसे ज्यादा खराब:
बनगांव
चिंदड़
खाराखेड़ी
बड़ोपल
सरवरपुर
ठुइयां
इन गांवों में पहले से ही किसान सेम की समस्या से जूझ रहे हैं, और अब तेज बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। खेतों में लंबे समय तक खड़ा पानी फसल उत्पादन को पूरी तरह चौपट कर सकता है।
INLD की ओर से सुनैना चौटाला का यह कदम किसानों की आवाज सरकार तक पहुंचाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस ज्ञापन के बाद कितनी जल्दी और कितने प्रभावी कदम उठाता है।












