Haryana New District: हरियाणा को आज मिलेगी एक नए ज़िले की सौगात! सीएम सैनी करेंगे ऐलान

On: December 16, 2025 9:38 AM
Follow Us:
Haryana New District

Haryana New District: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को हिसार जिले के हांसी कस्बे को 288 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पांच बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। तोशाम रोड स्थित नई ऑटो मार्केट में आयोजित ‘हांसी विकास रैली’ के दौरान सीएम इन परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री हांसी को नया जिला घोषित भी कर सकते हैं, जो इस क्षेत्र के लिए एक बड़ी घोषणा होगी।

प्रमुख परियोजनाएं जिनका होगा शिलान्यास/उद्घाटन:

  1. हांसी शहर के लिए पेयजल परियोजना: 61.44 करोड़ रुपये की लागत से बरवाला ब्रांच से पेयजल आपूर्ति का प्रबंधन। (शिलान्यास)

  2. नई पुलिस लाइन: 200 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण। (शिलान्यास)

  3. मल्टीपरपज हॉल: 10.84 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण। (शिलान्यास)

  4. डंडेरी गांव में 33 केवी बिजली सब-स्टेशन: नवनिर्मित। (उद्घाटन)

  5. लोहारी राघो गांव में 33 केवी बिजली सब-स्टेशन: 8.44 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित। (उद्घाटन)

कड़ी सुरक्षा और विस्तृत व्यवस्थाएं

इस आयोजन को लेकर प्रशासन और पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन और एसडीएम राजेश खोथ ने रैली स्थल का जायजा लेकर सुरक्षा और प्रबंध सुनिश्चित किए हैं। यातायात को सुचारु रखने के लिए 7 अलग-अलग पार्किंग स्थलबनाए गए हैं और विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। Haryana New District

विधायक विनोद भयाना ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल होंगे और सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक सैनी और अन्य वरिष्ठ नेता व अधिकारी मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री नायब सैनी की हांसी यात्रा और 288 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के विकास में एक बड़ा कदम है। पेयजल, पुलिस लाइन और सामुदायिक हॉल जैसी परियोजनाएं सीधे तौर पर नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हैं। यदि हांसी को जिले का दर्जा मिलता है, तो यह पूरे क्षेत्र के प्रशासनिक और विकासात्मक ढांचे को बदल सकता है। अब सभी की निगाहें मुख्यमंत्री के भाषण और आधिकारिक घोषणाओं पर टिकी हैं। Haryana New District

2013 से की जा रही है मांग

हांसी को जिला बनाने की मांग पहली बार जून 2013 में हांसी जिला बनाओ संघर्ष समिति ने उठाई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2016 में अनाज मंडी में हुई रैली में हांसी को पुलिस जिला बनाया। तब से यहां पुलिस अधीक्षक बैठते हैं, लेकिन अब पूर्ण राजस्व जिला बनाने का अभी इंतजार है।

अगस्त 2024 में की थी जिला बनाने की घोषणा

17 अगस्त 2024 को हांसी में मुख्यमंत्री की रैली थी। रैली से दो दिन पहले ही विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगी थी। तब रैली में आए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा था कि दोबारा मुख्यमंत्री बनते ही हांसी को जिला बनाने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने हांसी में कोई रैली नहीं की है। हालांकि तीन महीने पहले खेतों में जलभराव का निरीक्षण करने के लिए आए थे।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now