सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025: हरियाणा की बेटियों ने दिलाए भारत को 4 मेडल, तीसरे स्थान पर रहा देश

On: September 17, 2025 8:22 AM
Follow Us:
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025, Haryana Girls Boxing, मीनाक्षी हुड्डा गोल्ड, जैस्मिन लेम्बोरिया, नूपुर श्योराण, पूजा बोहरा, India Boxing News, Haryana Sports News, Women Boxing India

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025: इंग्लैंड के लिवरपुल में हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 4 मेडल जीते। खास बात यह रही कि सभी मेडल हरियाणा की बेटियों ने अपने नाम किए।

[short-code1]

भारत ने इस प्रदर्शन के दम पर मेडल तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोल्ड मेडल जीतने वाली खिलाड़ियों को बधाई दी।

हरियाणा की बेटियों का दबदबा

  • मीनाक्षी हुड्डा (रोहतक) – 48 किलोग्राम भार वर्ग, गोल्ड मेडल

  • जैस्मिन लेम्बोरिया (भिवानी) – 57 किलोग्राम भार वर्ग, गोल्ड मेडल

  • नूपुर श्योराण (भिवानी) – 80 किलो से ज्यादा भार वर्ग, सिल्वर मेडल

  • पूजा बोहरा (भिवानी) – 80 किलोग्राम भार वर्ग, ब्रॉन्ज मेडल

इन चारों खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया और यह साबित किया कि हरियाणा बॉक्सिंग का गढ़ है।

भारत का तीसरा स्थान

इस प्रतियोगिता में 68 देशों के 540 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

  • कजाकिस्तान – 7 गोल्ड, 1 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज (कुल 10 मेडल)

  • उज्बेकिस्तान – 6 गोल्ड, 2 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज (कुल 11 मेडल)

  • भारत – 2 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज (कुल 4 मेडल)

भारत ने पुरुष वर्ग से कोई मेडल नहीं जीता, जबकि महिला बॉक्सर ही देश के लिए पूरी ताकत से लड़ीं।

ऐतिहासिक पल

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) ने कहा कि पहली बार भारत ने केवल महिला खिलाड़ियों के दम पर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में टॉप-3 में जगह बनाई है। यह हरियाणा की खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का नतीजा है।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

हरियाणा में महंगाई का बड़ा झटका: 1 नवंबर से दोगुना होगा बिल

हरियाणा में महंगाई का बड़ा झटका: 1 नवंबर से दोगुना होगा बिल, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

जिंदल समूह के आधार स्तंभ मदन लाल जिंदल का 98 वर्ष की आयु में निधन, हिसार में शोक की लहर

जिंदल समूह के आधार स्तंभ मदन लाल जिंदल का 98 वर्ष की आयु में निधन, हिसार में शोक की लहर

Haryana Cabinet Meeting

Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक इस दिन, डिज्नीलैंड पार्क और नई भर्तियों पर हो सकते हैं बड़े फैसले

मानेसर भूमि घोटाला: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को बड़ी राहत

मानेसर भूमि घोटाला: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को बड़ी राहत, CBI कोर्ट में आरोप तय करने पर रोक, हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

अभय चौटाला

अभय चौटाला का BJP पर हमला, बोले- अन्नदाता मर रहा, सरकार उत्सव मना रही, कर दिया बड़ा ऐलान, 3 नवंबर से हो जाओ तैयार

सिरसा

मैरिज ऐप पर मिला ‘सपनों का सौदागर’, सिरसा में शादी का झांसा देकर युवती ने युवक से लूटे ₹8.5 लाख

Leave a Comment