HBSE Board Exam 2026: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 26 फरवरी से प्रारंभ की जाएंगी। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेशभर से करीब 5 लाख 21 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।
हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर इस बार कई अहम बदलाव किए गए हैं। विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित किया गया है कि परीक्षा केंद्र स्कूल या गांव से अधिकतम दो किलोमीटर की दूरी पर ही हो। इससे खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि परीक्षा प्रणाली को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए इस बार उत्तर पुस्तिकाओं पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। इससे उत्तर पुस्तिकाओं की ट्रैकिंग आसान होगी और मूल्यांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी।
पिछले साल के मुकाबले इस बार बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। मार्च 2025 में हुई वार्षिक परीक्षाओं में 10वीं कक्षा के 2 लाख 71 हजार 499 और 12वीं कक्षा के 1 लाख 93 हजार 828 विद्यार्थी शामिल हुए थे। वहीं इस साल 10वीं कक्षा में 2 लाख 78 हजार 334 और 12वीं कक्षा में 2 लाख 43 हजार 461 छात्र परीक्षा देंगे। इस तरह कुल 5 लाख 21 हजार 795 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे।
आंकड़ों के मुताबिक, 10वीं कक्षा में इस बार 6 हजार 835 और 12वीं कक्षा में 49 हजार 633 विद्यार्थियों की बढ़ोतरी हुई है। कुल मिलाकर पिछले साल की तुलना में 56 हजार 468 अधिक परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे।
बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है और जल्द ही परीक्षा केंद्रों की सूची व अन्य दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे। शिक्षा विभाग का कहना है कि परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता और सख्त निगरानी में संपन्न कराई जाएंगी।














