राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा कस्बे में चोरों ने हैरान कर देने वाली वारदात को अंजाम दिया है। यहां हरियाणा रोडवेज की एक पूरी बस चोरी हो गई। यह घटना 26 जनवरी की रात की है, जबकि 27 जनवरी की सुबह ड्राइवर को बस स्टैंड से बस गायब मिली। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया।
हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो के चालक देवीदयाल ने भादरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार, वह बस संख्या HR 39 GV 7175 पर हिसार से भादरा रूट पर ड्यूटी कर रहे थे। 26 जनवरी की शाम करीब 6:30 बजे उन्होंने बस को भादरा बस स्टैंड पर खड़ा किया था। अगली सुबह जब वह करीब 7 बजे बस स्टैंड पहुंचे तो बस वहां मौजूद नहीं थी।
ड्राइवर देवीदयाल ने बताया कि उन्होंने पहले आसपास बस की तलाश की और अन्य कर्मचारियों व लोगों से पूछताछ की, लेकिन बस का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद भादरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भादरा थाना पुलिस के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल भूप सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है। पुलिस बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके और बस का पता लगाया जा सके।
आमतौर पर बाइक और कार चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन रोडवेज बस जैसे भारी और बड़े वाहन की चोरी की यह घटना बेहद चौंकाने वाली मानी जा रही है। इस वारदात ने न केवल पुलिस प्रशासन बल्कि आम लोगों को भी हैरान कर दिया है। साथ ही भादरा बस स्टैंड की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही बस और चोरों का पता लगाने का दावा कर रही है। मामले को लेकर परिवहन विभाग भी सतर्क हो गया है।













