हरियाणा: महेंद्रगढ़ में रोडवेज बस ने स्कूल बस को मारी टक्कर, 50 बच्चे थे सवार; 4 गंभीर घायल

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में सोमवार सुबह राव तुलाराम चौक पर बड़ा हादसा हो गया। हरियाणा रोडवेज की बस ने एक प्राइवेट स्कूल की बस को टक्कर मार दी, जिसके ...

Photo of author

वैशाली वर्मा

Published

हरियाणा रोडवेज, Haryana Roadways Strike

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में सोमवार सुबह राव तुलाराम चौक पर बड़ा हादसा हो गया। हरियाणा रोडवेज की बस ने एक प्राइवेट स्कूल की बस को टक्कर मार दी, जिसके बाद स्कूल बस बेकाबू होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। हादसे के समय स्कूल बस में 50 बच्चे सवार थे।


कैसे हुआ हादसा – जानिए पॉइंट में

  • सुबह 6 बजे स्कूल बस निकली थी: महेंद्रगढ़ के एक प्राइवेट स्कूल की बस सुबह 6 बजे बच्चों को लेने निकली थी। बस में चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ के अलग-अलग गांवों के बच्चे थे।

  • 7 बजे हुआ हादसा: जब बस राव तुलाराम चौक पहुंची, तभी महेंद्रगढ़ से दादरी जा रही रोडवेज बस ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।

  • स्कूल बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई: टक्कर के बाद स्कूल बस बेकाबू होकर ईंटों से भरी ट्रॉली से जा भिड़ी। इससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

  • चीख-पुकार मच गई: बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और बच्चों को बाहर निकाला। स्कूल प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई।

  • 4 बच्चे गंभीर घायल: शीशवाल गांव का साहित्य, आदमपुर दाढ़ी के अर्पित व तक्षक, सिसोठ का सोनू गंभीर रूप से घायल हुए। सभी को महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। अन्य बच्चों को हल्की चोटें आईं।


रोडवेज बस भी क्षतिग्रस्त, पर सवारियां सुरक्षित

हादसे के वक्त रोडवेज बस में भी काफी यात्री मौजूद थे, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया।


एक घंटे तक लगा जाम, लोगों ने ट्रैफिक पुलिस की मांग उठाई

हादसे के बाद राव तुलाराम चौक पर भारी जाम लग गया, जिसमें कई गाड़ियां और स्कूल बसें फंस गईं। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने जाम हटवाया। स्थानीय लोगों ने मांग की कि स्कूल टाइम पर यहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किया जाए, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment