सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Bhojpuri Song: Khesari Lal Yadav का नया गाना ‘शीतलहरी’ यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, रोमांटिक अदाएं देख फैंस हुए दीवाने

On: June 1, 2025 7:13 AM
Follow Us:
Bhojpuri Song: Khesari Lal Yadav

Bhojpuri Song News: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) एक बार फिर अपने नए गाने ‘शीतलहरी’ (Sitalahari) के जरिए ट्रेंडिंग में आ गए हैं। यह गाना ठंड के मौसम में रिलीज हुआ है, लेकिन इसमें दिखाया गया रोमांस दर्शकों को गर्मी का एहसास दिला रहा है।

[short-code1]

गाने में खेसारी के साथ नई अदाकारा सौम्या पांडेय (Soumya Pandey) नजर आ रही हैं और दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस को दीवाना बना दिया है।


यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है ‘शीतलहरी’ भोजपुरी गाना

यह गाना 26 दिसंबर को Khesari Music World यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था। कुछ ही घंटों में यह सॉन्ग यूट्यूब पर 11वें नंबर पर ट्रेंड करने लगा।
खबर लिखे जाने तक इस गाने को 7.7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 95 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

गाने के बोल और म्यूजिक दोनों ही दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। यूजर्स इसे “ठंड में गर्मी लाने वाला गाना” कह रहे हैं।


रोमांटिक अंदाज में दिखे खेसारी लाल और सौम्या पांडेय

‘शीतलहरी’ गाने में खेसारी लाल यादव और सौम्या पांडेय के बीच जबरदस्त रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने को फिल्माने का अंदाज, लोकेशन और इमोशन इतने अच्छे हैं कि दर्शक बार-बार इस गाने को देख रहे हैं।

गाने पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा –

“बिहारी हवे हो, सगरी मजनुआ पे भारी हवे हो।”
वहीं दूसरे ने कहा –
“अबकी बार खेसारी बाबू ने ठंड में भी पसीना छुड़ा दिया।”

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment