Haryana Corona Cases: सावधान! हरियाणा में तेजी बढ़ रहे कोरोना केस, ये जिले सबसे ज्यादा प्रभावित

On: June 2, 2025 9:10 AM
Follow Us:
Haryana Corona Cases हरियाणा

Haryana Corona Cases: हरियाणा में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। सबसे ज्यादा केस दिल्ली से सटे जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद और करनाल से सामने आ रहे हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ से सटे पंचकूला में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।


रविवार को सामने आए ताज़ा आंकड़े

  • राज्य में कुल नए केस (रविवार): 7

  • अब तक कुल संक्रमित मरीज: 52

  • अब तक ठीक हुए मरीज: 24

  • सबसे ज्यादा केस: गुरुग्राम (23), फरीदाबाद (17)


कौन-कौन से जिले प्रभावित?

जिलाकुल केससक्रिय केस
गुरुग्राम2312
फरीदाबाद176
करनाल64
पंचकूला44
हिसार11
यमुनानगर11

सरकार का एक्शन प्लान


स्वास्थ्य मंत्री की अपील

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा:

“लोग घबराएं नहीं, लेकिन सावधानी जरूर बरतें। जो भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उन पर सख़्ती से अमल करें।”


सरकार ने ये व्यवस्थाएं की हैं:

  • अस्पतालों को कोविड आइसोलेशन वार्ड फिर से सक्रिय करने के निर्देश

  • जरूरत पड़ने पर आरटी-पीसीआर जांच बढ़ाई जाएगी

  • फील्ड सर्वे और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर भी फोकस


राज्य सरकार ने साफ़ किया है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सतर्कता जरूरी है। लोगों को भीड़भाड़ से बचने, मास्क पहनने और हाथ धोने जैसी सावधानियों का पालन करना चाहिए।


टैग्स:
Haryana Corona Cases, Gurugram Covid Update, Faridabad Corona, Haryana Health Department Alert, Corona in Panchkula, Covid Cases in Haryana

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now