Haryana Congress : राहुल गांधी ने हरियाणा कांग्रेस को दी सख्त चेतावनी, बोले – संगठन में गुटबाज़ी बर्दाश्त नहीं

On: June 5, 2025 7:28 AM
Follow Us:
Haryana Congress

Haryana Congress: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा कांग्रेस संगठन की समीक्षा बैठक में प्रदेश नेतृत्व को स्पष्ट संदेश दिया कि संगठनात्मक कार्यों में किसी भी प्रकार की गुटबाज़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के काम में बाधा डालने वाली किसी भी शिकायत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राहुल गांधी का यह दौरा कांग्रेस के ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत हुआ, जिसमें उन्होंने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (HPCC) के वरिष्ठ नेताओं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के पर्यवेक्षकों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की।

हरियाणा कांग्रेस को खड़ा करने की कवायद

हरियाणा में पिछले 11 वर्षों से जिला स्तर पर कांग्रेस का संगठनात्मक ढांचा अस्तित्व में नहीं है। ऐसे में पार्टी अब नए सिरे से संगठन को पुनर्गठित करने की प्रक्रिया में जुट गई है। राहुल गांधी ने बैठक में इस बात पर ज़ोर दिया कि हर जिले में वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध और जमीनी नेतृत्व को तैयार किया जाए।

पर्यवेक्षकों को जिलों का दौरा करने के निर्देश

कांग्रेस महासचिव बी. के. हरिप्रसाद ने बैठक के बाद बताया कि 10 जून के बाद AICC और PCC पर्यवेक्षक हर जिले का दौरा करेंगे और DCC (जिला कांग्रेस कमेटी) अध्यक्षों के लिए छह नामों का पैनल तैयार करेंगे। इन नियुक्तियों में अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने की बात कही गई है।

बैठक में शामिल हुए ये नेता

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अशोक तंवर, दीपेंद्र हुड्डा, अजय यादव और बीरेंद्र सिंह समेत प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इसके अलावा 22 जिलों के लिए नियुक्त AICC पर्यवेक्षक और 69 PCC पर्यवेक्षक भी बैठक में शामिल हुए।

संगठनात्मक ढांचे की मजबूती पर जोर

कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने बैठक के बाद कहा कि पिछले कई वर्षों से हरियाणा कांग्रेस संगठनात्मक ढांचे के अभाव से जूझ रही थी। लेकिन अब इस प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा कर पार्टी को मज़बूती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक संगठनात्मक ढांचा मजबूत नहीं होगा, तब तक चुनावी स्तर पर प्रभावी प्रदर्शन संभव नहीं है।

कांग्रेस का फोकस 2025 पर

गौरतलब है कि कांग्रेस ने दिसंबर 2024 में कर्नाटक के बेलगावी में हुई बैठक में वर्ष 2025 को संगठन को मजबूत करने का वर्ष घोषित किया था। हरियाणा में इसी दिशा में राहुल गांधी का दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

हरियाणा विधानसभा का विंटर सेशन 18 दिसंबर से, कांग्रेस की आज विधायक दल की बैठक

हरियाणा विधानसभा का विंटर सेशन 18 दिसंबर से, कांग्रेस की आज विधायक दल की बैठक, इनेलो ने भी की तैयारी

अभय चौटाला

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अभय चौटाला की Z+ सुरक्षा की याचिका पर आज सुनवाई, धमकियों और अपर्याप्त सुरक्षा का किया दावा

इनेलो

इनेलो महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष तनुजा बोलीं-कांग्रेस-भाजपा, जेजेपी को सपने में दिख रहे अभय चौटाला

दिग्विजय चौटाला

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला का डीजीपी ओपी सिंह पर हमला: ‘तानाशाह, बीजेपी का एडवोकेट नहीं’, सुरक्षा वापसी को बताया ‘तुगलकी फरमान’

अजय चौटाला

दुष्यंत चौटाला हैं देवीलाल, छोटूराम और बादल से बड़े नेता! अजय चौटाला ने दुष्यंत ने किसानों को आर्थिक आज़ादी दिलाई

कुलदीप बिश्नोई

हरियाणा की राजनीति में फिर सक्रिय हुए कुलदीप बिश्नोई, बड़ी रैली और नए समीकरणों के संकेत; सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ी चर्चा