हरियाणा कांग्रेस में बगावत की आहट! पूर्व विधायक गोगी बोले- ‘मैं तो अपनों से हारा हूं’, संगठन को बताया हार का जिम्मेदार

On: June 10, 2025 5:26 PM
Follow Us:
हरियाणा कांग्रेस में बगावत की आहट! पूर्व विधायक गोगी बोले- 'मैं तो अपनों से

करनाल (हरियाणा): हरियाणा कांग्रेस में अंदरूनी कलह एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। करनाल से कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने संगठन की कमजोरियों को लेकर अपनी ही पार्टी को आईना दिखाने की कोशिश की है। गोगी ने कहा कि हरियाणा के लिए यह शर्म की बात है कि संगठन को मजबूत करने के लिए खुद राहुल गांधी को राज्य में आकर दिशा-निर्देश देने पड़ रहे हैं।

गोगी बोले – “हमें खुद समझदार बनना चाहिए था”
पूर्व विधायक ने कहा, “हमें पहले ही संगठन को मजबूत कर लेना चाहिए था। लेकिन जब हमने ऐसा नहीं किया, तब राहुल गांधी को यहां आना पड़ा। उनके सामने सब कुछ साफ है। कुछ लोग अपने स्वार्थ के चलते संगठन को जानबूझकर कमजोर रखना चाहते हैं। हालांकि मैं फिलहाल खुलकर कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि अब संगठन बन रहा है और हमें भविष्य की ओर देखना है।”

“अब अकेले-अकेले काम नहीं चलेगा”
गोगी ने राहुल गांधी के हरियाणा दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा, “अब ‘मैं’ नहीं ‘हम’ की राजनीति चलेगी। राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि संगठन खड़ा करना प्राथमिकता है। 30 जून तक ऑब्जर्वर अपनी रिपोर्ट देंगे और जुलाई तक प्रदेश कांग्रेस का ढांचा तैयार हो जाएगा।”

“मैं बीजेपी से नहीं, अपनों से हारा”
गोगी ने 2019 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के पीछे संगठनहीनता को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “चुनाव में हमारी हार इसलिए हुई क्योंकि कांग्रेस के पास मजबूत संगठन नहीं था। कुछ लोग अपना घर उजाड़ने में लगे रहे, बीजेपी से तो लड़ाई ही नहीं लड़ी गई। मैं बीजेपी से नहीं, अपनों से हारा हूं।”

उन्होंने यह भी कहा कि संगठन की मजबूती अब उनकी पहली प्राथमिकता है और वे जनता के मुद्दों को लेकर सरकार को सड़क से लेकर संसद तक घेरते रहेंगे।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

हरियाणा विधानसभा का विंटर सेशन 18 दिसंबर से, कांग्रेस की आज विधायक दल की बैठक

हरियाणा विधानसभा का विंटर सेशन 18 दिसंबर से, कांग्रेस की आज विधायक दल की बैठक, इनेलो ने भी की तैयारी

अभय चौटाला

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अभय चौटाला की Z+ सुरक्षा की याचिका पर आज सुनवाई, धमकियों और अपर्याप्त सुरक्षा का किया दावा

इनेलो

इनेलो महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष तनुजा बोलीं-कांग्रेस-भाजपा, जेजेपी को सपने में दिख रहे अभय चौटाला

दिग्विजय चौटाला

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला का डीजीपी ओपी सिंह पर हमला: ‘तानाशाह, बीजेपी का एडवोकेट नहीं’, सुरक्षा वापसी को बताया ‘तुगलकी फरमान’

अजय चौटाला

दुष्यंत चौटाला हैं देवीलाल, छोटूराम और बादल से बड़े नेता! अजय चौटाला ने दुष्यंत ने किसानों को आर्थिक आज़ादी दिलाई

कुलदीप बिश्नोई

हरियाणा की राजनीति में फिर सक्रिय हुए कुलदीप बिश्नोई, बड़ी रैली और नए समीकरणों के संकेत; सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ी चर्चा