हरियाणा में भारी जलभराव से जूझ रहे फतेहाबाद के गांव, सुनैना चौटाला आज सौंपेंगी ज्ञापन

On: August 4, 2025 7:23 AM
Follow Us:
हरियाणा

फतेहाबाद: इनैलो की महिला हरियाणा प्रभारी सुनैना चौटाला सोमवार को फतेहाबाद पहुंचने वाली हैं। उनका दौरा विशेष रूप से जिले के उन गांवों की समस्या को लेकर है, जहां हाल की बारिशों के चलते खेतों में भारी जलभराव हो गया है। इसको लेकर वह डीसी मनदीप कौर को ज्ञापन सौंपेंगी और समाधान की मांग करेंगी।

फतेहाबाद जिले के करीब दस गांवों में लगातार बारिश के कारण जलभराव की गंभीर स्थिति बन गई है। खेतों में खड़े पानी की वजह से किसानों की फसलें खराब होने के कगार पर हैं। हालांकि सिंचाई विभाग को मोटरें लगाकर पानी निकालने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन अभी तक बड़े स्तर पर कोई राहत कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया और जिला पार्षद गौरव शर्मा भी लगातार प्रभावित गांवों का दौरा कर रहे हैं। दोनों ने अधिकारियों को साथ लेकर निरीक्षण किया और राहत कार्यों में तेजी लाने को कहा, लेकिन स्थानीय किसानों का कहना है कि जमीनी स्तर पर असर अभी नजर नहीं आ रहा।

इन गांवों में हालात सबसे ज्यादा खराब:

इन गांवों में पहले से ही किसान सेम की समस्या से जूझ रहे हैं, और अब तेज बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। खेतों में लंबे समय तक खड़ा पानी फसल उत्पादन को पूरी तरह चौपट कर सकता है।

INLD की ओर से सुनैना चौटाला का यह कदम किसानों की आवाज सरकार तक पहुंचाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस ज्ञापन के बाद कितनी जल्दी और कितने प्रभावी कदम उठाता है।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

हरियाणा विधानसभा का विंटर सेशन 18 दिसंबर से, कांग्रेस की आज विधायक दल की बैठक

हरियाणा विधानसभा का विंटर सेशन 18 दिसंबर से, कांग्रेस की आज विधायक दल की बैठक, इनेलो ने भी की तैयारी

अभय चौटाला

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अभय चौटाला की Z+ सुरक्षा की याचिका पर आज सुनवाई, धमकियों और अपर्याप्त सुरक्षा का किया दावा

इनेलो

इनेलो महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष तनुजा बोलीं-कांग्रेस-भाजपा, जेजेपी को सपने में दिख रहे अभय चौटाला

दिग्विजय चौटाला

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला का डीजीपी ओपी सिंह पर हमला: ‘तानाशाह, बीजेपी का एडवोकेट नहीं’, सुरक्षा वापसी को बताया ‘तुगलकी फरमान’

अजय चौटाला

दुष्यंत चौटाला हैं देवीलाल, छोटूराम और बादल से बड़े नेता! अजय चौटाला ने दुष्यंत ने किसानों को आर्थिक आज़ादी दिलाई

कुलदीप बिश्नोई

हरियाणा की राजनीति में फिर सक्रिय हुए कुलदीप बिश्नोई, बड़ी रैली और नए समीकरणों के संकेत; सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ी चर्चा