कुरुक्षेत्र में बड़ा हादसा टला: स्कूल बस ड्राइवर को आया दौरा, 60 बच्चों की जान बाल-बाल बची

कुरुक्षेत्र। 15 अगस्त की रात कुरुक्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्राइवेट स्कूल बस का ड्राइवर अचानक मिर्गी के दौरे से बेहोश हो गया और बस बेकाबू होकर ...

Photo of author

वैशाली वर्मा

Published

कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र। 15 अगस्त की रात कुरुक्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्राइवेट स्कूल बस का ड्राइवर अचानक मिर्गी के दौरे से बेहोश हो गया और बस बेकाबू होकर सड़क से नीचे खदान में उतर गई। बस में उस समय अंबाला और फरीदाबाद से आए 60 से ज्यादा बच्चे सवार थे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी बच्चा घायल नहीं हुआ।

बच्चों में मची चीख पुकार

जानकारी के मुताबिक, शाम करीब 8 बजे स्कूल बस कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेने आए बच्चों को लेकर जाट धर्मशाला जा रही थी। जैसे ही बस BR चौक के पास पहुंची, ड्राइवर को अचानक दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गया। बस पर से कंट्रोल हटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। कई बच्चे तो डर के मारे चलती बस से कूद गए।

मौके पर लोग आए मदद के लिए

बस खदान में उतरने के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चों और ड्राइवर को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। ड्राइवर को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में सभी बच्चे सुरक्षित रहे।

फुटेज में दिखी अफरातफरी

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बस जैसे ही खदान की तरफ बढ़ी, बच्चे डरकर नीचे उतरते नजर आए। वहीं घटनास्थल के पास दो छोटे बच्चे खेल रहे थे। बस को अपनी तरफ आते देख दोनों तुरंत भाग खड़े हुए, जिससे उनकी जान भी बच गई।

कराटे चैंपियनशिप में आए थे बच्चे

कुरुक्षेत्र में हरियाणा स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन की ओर से राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पूरे हरियाणा से करीब 500 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। ये सभी बच्चे जाट धर्मशाला में ठहरे हुए हैं और बस के जरिए वहीं पहुंचाए जा रहे थे।


for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment