Haryana Bijli Bill। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली देने के लिए लगातार काम कर रहा है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम ने जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की बैठकें तय की हैं।
लाखों रुपये तक के विवाद होंगे निपटाए
निगम प्रवक्ता के अनुसार, रेगुलेशन 2.8.2 के तहत मंच में 1 लाख से 3 लाख रुपये तक के वित्तीय विवादों की सुनवाई की जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को सीधा आर्थिक लाभ होगा।
5 जिलों को मिलेगा फायदा
पंचकूला जोन के तहत आने वाले कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर जिलों के उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान 11, 18 और 25 अगस्त को पंचकूला स्थित फोरम में किया जाएगा।
मौके पर होगा समाधान
बैठक में उपभोक्ताओं की शिकायतें जैसे –
गलत बिजली बिल
दरों से जुड़ी समस्याएं
मीटर सिक्योरिटी विवाद
खराब मीटर
वोल्टेज से संबंधित मामले
का तुरंत निपटारा किया जाएगा।
क्या करना होगा उपभोक्ताओं को?
फोरम में शिकायत दर्ज कराने से पहले उपभोक्ता को पिछले 6 महीनों का औसत बिजली बिल या देय शुल्क जमा कराना होगा। साथ ही यह प्रमाणित करना जरूरी होगा कि मामला किसी अदालत या अन्य प्राधिकरण में लंबित नहीं है।