हरियाणा के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अनिल विज ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा है। विज ने आरोप लगाया है कि अंबाला छावनी में कुछ नेता समानांतर बीजेपी चला रहे हैं।
बीजेपी नेता ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर लिखा –
“अंबाला छावनी में कुछ लोग ऊपर वालों के आशीर्वाद से समानांतर बीजेपी चला रहे हैं। हमें क्या करना चाहिए। पार्टी को बहुत नुकसान हो रहा है।”
उन्होंने इस मुद्दे पर अपने समर्थकों से कमेंट बॉक्स में सुझाव भी मांगे।
सोशल मीडिया पर लगातार गुस्सा जाहिर कर रहे विज
अनिल विज लंबे समय से सार्वजनिक मंचों और सोशल मीडिया पर अपनी ही पार्टी के नेताओं से नाराजगी जाहिर करते रहे हैं।
इस साल की शुरुआत में विज ने आरोप लगाया था कि कुछ नेता पिछले विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ काम कर रहे थे।
फरवरी में उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि “आशीष तायल, जो खुद को नायब सैनी का दोस्त बताते हैं, चुनाव के समय विपक्षी उम्मीदवार चित्रा सरवारा के साथ नजर आए थे। सवाल यह है कि उन्हें बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ किसने खड़ा किया?”
पिछले महीने भी उजागर हुए मतभेद
पिछले महीने भी बीजेपी नेताओं के बीच मतभेद तब सुर्खियों में आए जब विज समर्थकों ने पूर्व मंत्री असीम गोयल के, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष आशीष तायल के घर जाने पर नाराजगी जताई थी।
पार्टी में बढ़ रही खींचतान
अनिल विज का यह बयान ऐसे समय आया है जब हरियाणा में बीजेपी पहले ही अंदरूनी खींचतान और गुटबाजी के आरोपों से जूझ रही है। विज के इस ताजा हमले से यह साफ हो गया है कि अंबाला छावनी में पार्टी इकाई के भीतर तनाव अभी खत्म नहीं हुआ है।