हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: डिलीवरी ब्वॉय से लेकर इन सब वर्कर्स की हुई मौज, मिलेगी ये सुविधा

हरियाणा के लाखों गिग वर्करों (Gig Workers) के लिए राहत भरी खबर है। हरियाणा सरकार ने अब डिलीवरी ब्वॉय, ऐप-आधारित टैक्सी और ऑटो ड्राइवर, घरेलू सेवा प्रदाता, हेल्थकेयर असिस्टेंट और ...

Photo of author

वैशाली वर्मा

Published

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला

हरियाणा के लाखों गिग वर्करों (Gig Workers) के लिए राहत भरी खबर है। हरियाणा सरकार ने अब डिलीवरी ब्वॉय, ऐप-आधारित टैक्सी और ऑटो ड्राइवर, घरेलू सेवा प्रदाता, हेल्थकेयर असिस्टेंट और ऑनलाइन फ्रीलांसर समेत सभी गिग वर्करों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने का फैसला किया है।

इसके लिए सरकार ने एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है, जिस पर गिग वर्करों का पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण के बाद उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा लाभों से जोड़ा जाएगा। यह पोर्टल जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

3 से 4 लाख गिग वर्कर होंगे लाभान्वित
हरियाणा में गिग वर्करों की संख्या लगभग 3 से 4 लाख है। ये अब तक असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे थे और किसी भी सामाजिक सुरक्षा योजना से वंचित थे। नई पहल के तहत उन्हें कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी —

  • वित्तीय स्थिरता

  • स्वास्थ्य बीमा

  • हादसा बीमा

  • भविष्य निधि (PF)

  • पेंशन

  • कौशल विकास कार्यक्रमों से जुड़ाव

इस कदम से गिग वर्करों की न सिर्फ सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि उनकी रोजगार क्षमता और आय में स्थिरता भी आएगी।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment