Uchana Election Case: हरियाणा के जींद जिले की उचाना विधानसभा सीट पर मात्र 32 मतों के अंतर से चुनाव हारने वाले कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने आज (23 सितंबर) पेश होने के आदेश दिए हैं। बृजेंद्र सिंह हिसार से सांसद रह चुके हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं।
32 वोटों से मिली थी हार
अक्टूबर 2024 में हुए चुनाव में बृजेंद्र सिंह को भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र अत्री ने 32 मतों से पराजित किया था। वहीं, जजपा के उम्मीदवार और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इस सीट से पांचवें स्थान पर रहे थे।
कुल 1,377 डाक मतों में से 215 को रिटर्निंग ऑफिसर ने अमान्य घोषित कर दिया था। शेष 1,158 डाक मतों में से 636 वोट बृजेंद्र सिंह के पक्ष में पड़े थे।
हाईकोर्ट में क्या है मामला?
बृजेंद्र सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अमान्य घोषित किए गए 215 पोस्टल बैलेट की दोबारा गिनती की मांग की है। उनकी दलील है कि मतगणना में गड़बड़ी हुई है।
हाल ही में हाईकोर्ट ने उन्हें अपनी चुनाव याचिका में संशोधन की अनुमति दी थी, जिसके बाद मामला केवल पोस्टल बैलेट की पुनर्गणना तक सीमित हो गया।
देवेंद्र अत्री की दलील खारिज
भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने इस याचिका को खारिज करने की मांग की थी, लेकिन गत बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट ने उनकी आपत्ति को अस्वीकार कर दिया। अदालत ने माना कि बृजेंद्र सिंह की याचिका संवैधानिक और प्रतिनिधित्व कानून के दायरे में है और दुर्भावना से प्रेरित नहीं है।
चुनावी आंकड़े
देवेंद्र अत्री (भाजपा) – विजयी
बृजेंद्र सिंह (कांग्रेस) – 32 वोटों से हारे
विजेंद्र घोघरियान (आजाद) – 31,456 वोट
विकास (आजाद) – 13,458 वोट
दुष्यंत चौटाला (जजपा) – 7,950 वोट













