State Highway: राजस्थान के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार देशभर में बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और फ्लाईओवर का निर्माण कर रही है। अब इसी कड़ी में अलवर-बहरोड़ वाया सोडावास स्टेट हाईवे 14 को फोरलेन बनाने का फैसला किया गया है। इस फैसले से न सिर्फ आवागमन आसान होगा, बल्कि आसपास के गांवों की जमीनों के दामों में भी भारी इजाफा होने की उम्मीद है।
DPR को मिल चुकी है मंजूरी
अलवर-बहरोड़ वाया सोडावास मार्ग की DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को मंजूरी मिल चुकी है। अब सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया में जुट चुका है। लगभग 65 किलोमीटर लंबे इस स्टेट हाईवे को फोरलेन में तब्दील किया जाएगा।
यह मार्ग उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और भरतपुर जिले से खाटू श्यामजी, सालासर बालाजी और गोगाजी हनुमानगढ़ जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए सबसे सीधा और कम समय वाला मार्ग है। फोरलेन बनने के बाद यात्रा में लगने वाला समय और सड़क दुर्घटनाओं की संभावना दोनों कम होंगी।
बढ़ेंगे जमीनों के रेट
अलवर-बहरोड़ वाया सोडावास स्टेट हाईवे 14 के फोरलेन बनने के फैसले से कई दर्जनों गांवों की जमीनों के दाम में तेजी आने की संभावना है। स्थानीय लोगों का मानना है कि सड़क चौड़ी होने से क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी और औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी।
राजमार्ग मंत्रालय ने आमजन की आवश्यकता और जनप्रतिनिधियों की मांग को देखते हुए इस मार्ग को फोरलेन बनाने का निर्णय लिया है। लंबे समय से इस हाईवे को चौड़ा करने की मांग की जा रही थी।
ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
फोरलेन की घोषणा के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। अब तक इस मार्ग पर भारी ट्रैफिक के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी। वहीं दुर्घटनाओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही थी। फोरलेन बनने के बाद अब यात्रियों और ग्रामीणों दोनों को बड़ी राहत मिलेगी।
जनप्रतिनिधियों ने उठाया था मुद्दा
इस हाईवे को फोरलेन बनाने की मांग लंबे समय से चल रही थी। इसे लेकर पूर्व विधायक मनजीत धर्मपाल चौधरी, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, प्रधान महेश गुप्ता (कालूका), सोडावास सरपंच सरजीत चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता सम्मी चौधरी (पूर्व प्रधान पीपली), इन्द्र यादव (भाजपा नेता कृष्ण नगर), अनिल शर्मा (सोडावास), प्रदीप शेरावत और मनोज जांगिड़ (पीपली) ने मिलकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से इस मुद्दे को उठाया था।
मुख्य बिंदु
- अलवर-बहरोड़ वाया सोडावास स्टेट हाईवे 14 को फोरलेन बनाने का फैसला 
- DPR को मिल चुकी है मंजूरी, PWD ने शुरू किया काम 
- कुल लंबाई 65 किलोमीटर 
- श्रद्धालुओं के लिए आसान और सुरक्षित सफर 
- जमीनों के दामों में बढ़ोतरी की संभावना 
- जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जताई खुशी 












