सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

रेलवे का तोहफा: रेवाड़ी, जयपुर, भिवानी और रींगस के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

On: October 28, 2025 3:54 PM
Follow Us:
रेलवे

आगामी त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक बड़ी राहत दी है। रेलवे ने हरियाणा और राजस्थान के बीच तीन जोड़ी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें रेवाड़ी-रींगस और जयपुर-भिवानीके बीच चलेंगी, जिससे खाटू श्याम जी जाने वाले श्रद्धालुओं सहित हजारों यात्रियों को सुविधा होगी।​

[short-code1]

रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेनें

1. ट्रेन संख्या 09633/09634 (रात्रि सेवा)

  • गाड़ी संख्या 09633 (रेवाड़ी-रींगस): यह ट्रेन 31 अक्टूबर, 01, 04, 07, 08, 14, 15, 21, 22, 28, और 29 नवंबर को (11 ट्रिप) रेवाड़ी से रात 10:50 बजे चलकर देर रात 01:35 बजे रींगस पहुंचेगी।​

  • गाड़ी संख्या 09634 (रींगस-रेवाड़ी): यह ट्रेन 01, 02, 05, 08, 09, 15, 16, 22, 23, 29, और 30 नवंबर को (11 ट्रिप) रींगस से देर रात 02:20 बजे चलकर सुबह 05:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।​

  • स्टॉपेज: अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कांवट, श्रीमाधोपुर।

  • कोच: इसमें डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे।​

2. ट्रेन संख्या 09637/09638 (दिन की सेवा)

  • गाड़ी संख्या 09637 (रेवाड़ी-रींगस): यह ट्रेन 31 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 12 ट्रिप लगाएगी। यह रेवाड़ी से सुबह 11:45 बजे चलकर दोपहर 02:45 बजे रींगस पहुंचेगी।​

  • गाड़ी संख्या 09638 (रींगस-रेवाड़ी): यह ट्रेन रींगस से दोपहर 03:05 बजे चलकर शाम 06:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।​

  • स्टॉपेज: कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कांवट, श्रीमाधोपुर।

  • कोच: इसमें 08 साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।​

जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 09733/09734 (दैनिक सेवा)

  • गाड़ी संख्या 09733 (जयपुर-भिवानी): यह ट्रेन 1 नवंबर से 30 नवंबर तक रोजाना (30 ट्रिप) जयपुर से सुबह 07:00 बजे चलकर दोपहर 02:20 बजे भिवानी पहुंचेगी।​

  • गाड़ी संख्या 09734 (भिवानी-जयपुर): यह ट्रेन भिवानी से शाम 04:05 बजे चलकर रात 11:25 बजे जयपुर पहुंचेगी।​

  • स्टॉपेज: ढेहर का बालाजी, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली और चरखी दादरी।

  • कोच: इसमें 09 साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बे होंगे।​

रेलवे के इस कदम से त्योहारी सीजन में यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, खासकर उन श्रद्धालुओं को जो रींगस के रास्ते खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जाते हैं।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

सिरसा

सिरसा में अनोखा मामला: परिवार को पसंद नहीं आई मंगेतर की जमीन-जायदाद तो रिश्ता तोड़ा, युवती उसी के संग हुई फरार

सिरसा

मैरिज ऐप पर मिला ‘सपनों का सौदागर’, सिरसा में शादी का झांसा देकर युवती ने युवक से लूटे ₹8.5 लाख

हरियाणा

हरियाणा-राजस्थान समेत इन 6 राज्यों की हुई मौज! दिसंबर 2025 तक खुलेगा देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, जानें रूट और स्टेटस

हरियाणा रोडवेज़, Haryana Roadways Time Table

कपाल मोचन मेला 2025: रोडवेज चलाएगा 100 से ज्यादा स्पेशल बसें, जानें किराया और पूरा प्लान

सिरसा

सिरसा में शर्मनाक वारदात: नहाते हुए का वीडियो बनाया, फिर ब्लैकमेल कर महिला से करता रहा रेप, आरोपी गिरफ्तार

सुजीत कलकल

सुजीत कलकल ने रचा इतिहास, U-23 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, हरियाणा में जश्न का माहौल

Leave a Comment