हरियाणा NCR को डबल सौगात: ‘नमो भारत’ ट्रेन और मेट्रो विस्तार को कैबिनेट की मंजूरी, इन ज़िलों की होगी मौज

On: October 31, 2025 12:41 PM
Follow Us:
हरियाणा NCR को डबल सौगात: 'नमो भारत' ट्रेन और मेट्रो विस्तार को कैबिनेट की मंजूरी, इन ज़िलों की होगी मौज

चंडीगढ़: हरियाणा के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में रहने वाले लाखों लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक परिवहन को तेज गति देने वाली दो महत्वाकांक्षी परियोजनाओं—दिल्ली-अलवर नमो भारत ट्रेन और गुरुग्राम-फरीदाबाद-पलवल मेट्रो विस्तार—को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस फैसले से गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल समेत पूरे दक्षिणी हरियाणा में सुपरफास्ट कनेक्टिविटी का एक नया युग शुरू होगा।​

केंद्रीय शहरी आवास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुष्टि की है कि इन योजनाओं को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है और अब वित्तीय मंजूरी के लिए फाइल आगे बढ़ाई जाएगी, जिसके एक सप्ताह में मिलने की उम्मीद है।​

नमो भारत ट्रेन: दिल्ली से अलवर तक सुपरफास्ट सफर

दिल्ली-एनसीआर को राजस्थान से जोड़ने वाली यह रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) परियोजना दिल्ली से अलवर तक यातायात की तस्वीर बदल देगी।

मेट्रो का विस्तार: गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल जुड़ेंगे

मेट्रो नेटवर्क का विस्तार हरियाणा के प्रमुख औद्योगिक और आवासीय केंद्रों को आपस में जोड़ेगा।

  • बल्लभगढ़ से पलवल: फरीदाबाद के राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) मेट्रो स्टेशन से पलवल बस स्टैंड तक 24 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन को मंजूरी दी गई है। इस पर लगभग ₹4,320 करोड़ की लागत आएगी और इसके साथ ही पलवल शहर भी मेट्रो के नक्शे पर आ जाएगा। इस रूट पर 10 नए स्टेशन बनाने की योजना है।​

  • गुरुग्राम में नए रूट:

    • मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो का काम पहले ही शुरू हो चुका है।​

    • अब गुरुग्राम को फरीदाबाद और वहां से यूपी के जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड मेट्रो से जोड़ने की योजना को भी मंजूरी मिल गई है।​

    • भविष्य में गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से भोंडसी तक भी मेट्रो रूट बनाने की योजना है।

इन परियोजनाओं के पूरा होने से न केवल लाखों दैनिक यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि सड़कों पर यातायात का दबाव भी कम होगा और क्षेत्र के आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now