BSEH 10वीं पूरक परीक्षा परिणाम घोषित: 46.09% छात्र पास, फतेहाबाद जिला अव्वल, झज्जर सबसे पीछे

On: November 3, 2025 6:43 PM
Follow Us:
BSEH

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने सितंबर/अक्टूबर-2025 में आयोजित सेकेंडरी (10वीं) की शैक्षिक और मुक्त विद्यालय पूरक (कंपार्टमेंट) परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।​

शैक्षिक पूरक परीक्षा: 46.09% रहा परिणाम

शैक्षिक (रेगुलर) पूरक परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 46.09% रहा।

  • कुल परीक्षार्थी: इस परीक्षा में कुल 5,290 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

  • पास/फेल: इनमें से 2,438 छात्र-छात्राएं पास हुए, जबकि 2,630 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट (EIOP) आई है और 222 परीक्षार्थियों को एसेंशियल रिपीट (Essential Repeat) दिया गया है।

  • लड़कियों ने फिर मारी बाजी: इस परीक्षा में भी छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों से बेहतर रहा। 4,737 छात्राओं में से 955 (48.21%) पास हुईं, जबकि 6,716 छात्रों में से 1,483 (44.82%) ही सफल हो पाए।

  • जिलों का प्रदर्शन: जिला फतेहाबाद 65.27% के शानदार पास प्रतिशत के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर रहा, वहीं झज्जरजिला 25.42% के निराशाजनक परिणाम के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा।

मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा: 54.31% हुए पास

हरियाणा मुक्त विद्यालय (HOS) की सेकेंडरी पूरक परीक्षा का परिणाम शैक्षिक परीक्षा से बेहतर रहा, जिसमें कुल 54.31%परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

  • कुल परीक्षार्थी: इस परीक्षा में कुल 11,453 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

  • पास/फेल: इनमें से 6,220 ने परीक्षा पास की, जबकि 5,233 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है।

  • छात्र/छात्राएं: कुल 6,716 छात्रों में से 3,593 और 4,737 छात्राओं में से 2,627 ने सफलता हासिल की।

पुन: जांच और पुनर्मूल्यांकन का मौका

बोर्ड के सचिव मुनीश शर्मा ने बताया कि जो परीक्षार्थी अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन की अंतिम तिथि: परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन के भीतर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

  • प्रक्रिया: आवेदन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर निर्धारित शुल्क जमा करके किया जा सकता है।

यह परिणाम उन हजारों छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो अपनी बोर्ड परीक्षा में किसी विषय को पास नहीं कर पाए थे। सफल छात्र अब अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं, जबकि जिन्हें कम्पार्टमेंट या रि-अपीयर मिली है, उन्हें एक और मौका मिलेगा।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now